UP Board Compartment Result 2023: आने वाला है 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
Advertisement

UP Board Compartment Result 2023: आने वाला है 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

UP Board Compartment Result 2023:  यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है. जानिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजे कब तक आ सकते हैं और इसे आप कैसे चेक कर पाएंगे. 

UP Board Compartment Result 2023: आने वाला है 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

UP Board Compartment Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.in  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. जानिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजे कब तक आ सकते हैं और इसे आप कैसे चेक कर पाएंगे. 

कब आएगा यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट? (UP Board Compartment Result 2023)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने यानी अगस्त में जारी किया जा सकता है. हालांकि ध्यान रहे कि इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख या समय की जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए छात्र-छात्राएं समय समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं  कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट (How To Check UP Board Compartment Result 2023) 
- रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आपको सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट results.upmsp.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने हाईस्कूल या बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा  के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-  अब रोल नंबर जैसी अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज कर लॉग इन करें.
- प्रोसेस पूरी करते ही आपके सामने रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य में जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.  

कब हुई थी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं  कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Board Compartment Exam 2023) 
बता दें कियूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं  कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2023 को किया गया था. जिसमें हाईस्कूल में करीब 18 हजार 400 जबकि इंटरमीडिएट में 26 हजार 269 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा के लिए कुल 96 केंद्र बनाए गए थे. पहली शिफ्ट में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक किया गया था. 

Trending news