मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी शुक्ला ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित दो बच्चियों सहित 5 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Trending Photos
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अब कोरोना का एक भी मरीज एक्टिव नहीं है. कोरोना से संक्रमित हुए सभी 66 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
सोमवार को कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती 5 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद होम क्वॉरंटीन के लिए भेज दिया गया, सभी को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने फूलों का गुलदस्ता दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालियां बजाकर सभी को अस्पताल से विदा किया.
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है, जिसमें चिकित्सकों की सबसे बड़ी भूमिका रही. डॉक्टरों के साथ-साथ उन्होंने ग्राम निगरानी समितियों के सहयोग को भी सराहा.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी शुक्ला ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित दो बच्चियों सहित 5 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए सभी लोग ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि के रहने वाले हैं.