नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली संभलकर निकलें, महाजाम से बचना है पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1995188

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली संभलकर निकलें, महाजाम से बचना है पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida-Greater Noida Expressway Route Diversion: बुधवार को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन रहेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें. 

 

Noida-Greater Noida Expressway Route Diversion

Noida-Greater Noida Expressway Route Diversion: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी खबर है. 6 दिसंबर, बुधवार को घर से थोड़ा संभलकर निकलें. खासकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले एक बार डायवर्सन प्लान जरूर देखकर निकलें. दरअसल,  बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 में जुटने की उम्मीद है. इसे लेकर यातायात विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. 

एडवाइजरी के मुताबिक, आवश्यकता पड़ने पर यातायात डायवर्जन किया जायेगा. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं. डायवर्जन में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर ट्रैफिक होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 की ओर रूट डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर-18 अंडरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर-37 होकर निकला सकेगा. 

कार्यक्रम में आने वालों के लिए रहेगी पार्किंग की व्यवस्था 
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में आने वाले सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बांये ओर मार्ग के किनारे होगी. परीचौक, सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्ररेणा स्थल के गेट नंबर-1 के अंदर होगी. दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्मसिटी के अन्दर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी. कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर-95 गंदानाला के पास बनी दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग की अंडरग्राउण्ड पार्किंग में होगी. किसी प्रकार की असुविधा होने पर लोग यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. 

यूपी में भी आएगी 'लाडली बहना योजना'!, लोकसभा चुनाव के पहले BJP खेलेगी बड़ा दांव

Lok Sabha elections 2024: कौन बनेगा यूपी BJP का नया प्रभारी?अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज इस दौड़ में शामिल

Watch: अहमदाबाद में ऐसे बन रहे हैं राम मंदिर के 7 ध्वज स्तंभ, वीडियो देख हो जाएंगे मोहित

Trending news