बरसों के इंतजार के बाद 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इस खास दिन राम लला नवरत्न जड़ित पोशाक पहनेंगे.
Trending Photos
पवन सेंगर /अयोध्या : बरसों के इंतजार के बाद 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इस खास दिन राम लला नवरत्न जड़ित पोशाक पहनेंगे. रमदल प्रमुख पंडित कल्किराम इस खास पोशाक को अर्पित करेंगे.
ऐतिहासिक होगी राम लला की पोशाक
रामादल ट्रस्ट प्रमुख पंडित कल्किराम बताते हैं कि हीरे-जवाहरात से जुड़ी पोशाक को ऐसा बनाया जाएगा. जो अब तक के इतिहास में कभी ना बनी हो.
वहीं पोशाक सिलने वाले टेलर भागवत पहाड़ी ने कहा कि मुझे नवरत्न जड़ित पोशाक सिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं ऐसी पोशाक सिलूंगा जो अपने आप में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि ये सब राम लला की कृपा है जिसकी वजह से मैं इतनी महंगी पोशाक बन पा रहा हूं. पीढ़ियों से हमारे परिवार द्वारा ही बनाया पोशाक राम लला पहनते हैं.
ये भी पढ़ें : वाराणसी: मामूली विवाद पर किसान को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच
पंडित कल्किराम अर्पित करते हैं पोशाक
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी की उन्नति ख्याति सफलता के लिए पांच सालों से हर पर्व और त्योहार पर रमदल प्रमुख पंडित कल्किराम द्वारा रामलला के लिए नई पोशाक अर्पित की जाती है , एकादशी ,द्वादशी तिथि एवं हर पुण्य तिथि पर भगवान रामलला को पहनाने के लिए पोशाक दिया जाता है.
watch live tv: