इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने अपनी याचिका में कहा है कि वो भले ही मुख्य मामले में पक्षकार नहीं था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उसका हित प्रभावित हुआ है. याचिका में क्यूरेटिव याचिका पर खुली अदालत में बहस की मांग की है.
याचिका में मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट अपने 9 नवंबर 2018 के आदेश पर रोक लगाए जिसमें कोर्ट ने विवादित जमीन का फैसला 'रामलला' के हक में किया था. ये दूसरी क्यूरेटिव याचिका राम जन्मभूमि मामले में दाखिल की गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की 'पीस पार्टी' ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.