देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपनों को रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
Trending Photos
गोरखपुर/नई दिल्ली: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपनों को रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी को बधाइयां दी. इस मौके में पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें.
सीएम योगी ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे. आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो.
होली पर... pic.twitter.com/BTOJKx2MpS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2021
गोरखपुर अपने चार दिन के प्रवास के दूसरे दिन सीएम योगी ने सुबह-सुबह बधाई संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले प्रदेशवासियों को होली को बधाई देता हूं, उत्साह और उमंग का त्योहार मंगल का कारक बने यही मेरी कामना है. आपसी बैर-भाव को भुलाने का पर्व भी है. मेरी अपील है प्रदेशवासियों से की कोरोना से लड़ाई में सावधानी और सतर्कता भी बरतें. कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोरोना की लड़ाई कमजोर पड़े. कोरोना की सेकंड वेव से हम सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है. सीएम योगी ने कहा कि सबसे अपील है कि इस उल्लास के पर्व को सावर्जनिक स्थानों पर जाने वाले मास्क सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से यह भी अपील की कि कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें.
पीएम मोदी ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.
आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2021
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी होली के इस पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए.
मायावती ने कहा- जान है तो जहान है
होली के त्योहार के अवसर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. मायावती ने कहा कि देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. कोरोना प्रकोप द्वारा देश में फिर से आतंक फैलाने के कारण सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए ’जान है तो जहान है’ के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाने की अपील.
इस मौके पर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है.
होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएँ एवं बधाई!
आइए भारतीय संस्कृति के बहुरंगी रंगों में रंग कर प्रेम एवं सौहार्द से एक-दूजे के गले लगें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2021