PM Modi के संसदीय क्षेत्र में उतरा गरुड़ ड्रोन, Hotspot इलाकों को कर रहा सैनिटाइज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand669584

PM Modi के संसदीय क्षेत्र में उतरा गरुड़ ड्रोन, Hotspot इलाकों को कर रहा सैनिटाइज

नगर निगम ने इस ड्रोन का नाम गरुड़ रखा है. इसके इस्तेमाल से  मैन पावर की बचत हो रही है. साथ ही सफाईकर्मियों की जान का जोखिम भी कम हो गया है.

PM Modi के संसदीय क्षेत्र में उतरा गरुड़ ड्रोन, Hotspot इलाकों को कर रहा सैनिटाइज

नवीन पांडेय/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है. यहां ड्रोन से तंग और सकरी गलियों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. नगर निगम ने इस ड्रोन का नाम गरुड़ रखा है. इसके इस्तेमाल से  मैन पावर की बचत हो रही है. साथ ही सफाईकर्मियों की जान का जोखिम भी कम हो गया है.

Lockdown: बिजली उपभोक्ताओं को त्रिवेंद्र सरकार की राहत, दी ये बड़ी छूट

आपको बता दें कि वाराणसी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 5 हॉटस्पॉट (hotspot) और 5 बफर हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित किए हैं. यहां पर पिछले कई दिनों से सैनिटाइजेशन के जरिए दवा का छिड़काव किया जा रहा था, लेकिन कई इलाकों में तंग गलियां होने से इसमें में दिकक्त आ रही थी. जिसके बाद नगर-निगम ने गरुड़ ड्रोन की मदद से छिड़काव करने का प्रयोग किया. हालांकि अभी सिर्फ हॉटस्पॉट में इससे छिड़काव किया जा रहा है. इसके बाद अन्य इलाकों में भी छिड़काव किया जाएगा.

LOCKDOWN के बीच छात्रों के लिए जरूरी खबर, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की सेमेस्टर परीक्षा के लिए फार्म भरने की तारीख

वाराणसी नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि गरुड़ ड्रोन से गलियों को सैनिटाइज करने में नगर-निगम की दिक्कतें कम हो गई हैं. मैन पावर की भी बचत हो रही है. लिहाजा मैन पावर का प्रयोग हम अन्य कामों में कर सकेंगे. वहीं ड्रोन से सैनिटाइज करने पर दवाई से सफाईकर्मियों और आमजन को नुकसान भी नहीं हो रहा है.

Trending news