राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर PM मोदी ने जारी किया श्रीराम से जुड़ा 12वां डाक टिकट, छपेंगी 5 लाख प्रतियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand723790

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर PM मोदी ने जारी किया श्रीराम से जुड़ा 12वां डाक टिकट, छपेंगी 5 लाख प्रतियां

भूमि पूजन पर जारी हुए डाक टिकट पर राम मंदिर के मॉडल को उकेरा गया है, यूपी सरकार द्वारा तैयार करवाए इस डाक टिकट के एक प्रति की कीमत पांच रुपए होगी.

 

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद डाक टिकट जारी करते हुए PM मोदी.

अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक डाक टिकट भी जारी किया, जो श्रीराम से जुड़ा देश का 12वां डाक टिकट है. भूमि पूजन पर जारी हुए डाक टिकट पर राम मंदिर के मॉडल को उकेरा गया है, यूपी सरकार द्वारा तैयार करवाए इस डाक टिकट की एक प्रति की कीमत पांच रुपए होगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम पर आधारित इस डाक टिकट की 5 लाख प्रतियां छापी जाएंगी. बता दें कि PM मोदी इससे पहले वाराणसी में श्रीराम की जीवनगाथा पर आधारित 11 स्मारक डाक टिकट जारी कर चुके हैं.

fallback

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 492 साल बाद पूरा हुआ राम काज, PM मोदी ने 9 पवित्र शिलाओं से रखी राम मंदिर की नींव

पीएम मोदी द्वारा पहले जारी हुए 11 डाक टिकट रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित हैं. इन डाक टिकटों में राम-सीता स्वयंवर से लेकर भगवान राम के राज्याभिषेक तक के प्रसंग को दर्शाया गया है. टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित श्रृंगवेरपुर के उस ऐतिहासिक दृश्य को भी दर्शाया गया है, जिसमें भगवान श्रीराम, अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं.

fallback

कहा जाता है कि प्रभु राम इसी रास्ते से 14 वर्ष के वनवास पर गए थे.  इन 11 डाक टिकटों की कुल कीमत 65 रुपये है. इनमें 10 डाक टिकट पांच-पांच रुपये के, जबकि एक डाक टिकट 15 रुपये का है.

12 postal stamp based on Lord Shri ram

डाक विभाग ने राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर को देखते हुए पहले जारी किए गए सभी 11 डाक टिकटों को बेहद आकर्षक रूप में पेश किया. सभी 11 डाक टिकटों को मार्बल और लकड़ी के आकर्षक फ्रेम में रखा गया. मार्बल फ्रेम में रखे गए 11 डाक टिकटों की पूरी श्रृंखला 1250 रुपये में उपलब्ध है, जबकि लकड़ी के फ्रेम वाले डाक टिकटों की कीमत 250 है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मोदी: 29 साल, 7 महीने, 13 दिन बाद PM बनकर पहुंचे, पिछली बार जोशी के साथ आए तब BJP चुनाव समिति के सदस्य थे

fallback

WATCH LIVE TV:

Trending news