पीएम मोदी आठ मार्च को हिंडन एयरबेस से करेंगे नागरिक उड़ान सेवाओं का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand503730

पीएम मोदी आठ मार्च को हिंडन एयरबेस से करेंगे नागरिक उड़ान सेवाओं का शुभारंभ

भारतीय वायुसेना ने क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत नागरिक उड़ान सेवाओं के लिए हिंडन हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.

फाइल फोटो

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को हिंडन एयरबेस पर नागरिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेंगे तथा दिल्ली मेट्रो के 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन -नया बस अड्डा (गाजियाबाद) खंड का उद्घाटन करेंगे. जिलाधिकारी रीतू माहेश्वरी ने बताया कि मोदी करीब चार बजे हिंडन हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वह वहां से सड़क मार्ग से नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करने के बाद वह हवाई अड्डे पर लौटेंगे और फिर वहां नागरिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेंगे. उसके बाद वह समीप के एक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भारतीय वायुसेना ने क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत नागरिक उड़ान सेवाओं के लिए हिंडन हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. इस कदम से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भार कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है. दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा खंड 25.09 किलोमीटर रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो मार्ग (रेड लाइन) का विस्तार है. रेड लाइन पर 21 स्टेशन हैं. दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा मेट्रो खंड पर शाहिद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला , हिंडन रिवर स्टेशन और नया बस अड्डा स्टेशन हैं. इससे गाजियाबाद के लोगों को बहुत फायदा होगा.

(इनपुट भाषा से)

Trending news