वाराणसी- PMO ने मांगी 10 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की रिपोर्ट. जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीएमओ (PMO) की टीम वाराणसी आ सकती है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
Trending Photos
नवीन पांडे/वाराणसी: प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में होने वाले दस करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट (Report) तलब की है.
लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट पर होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, इन लोगों को मिलेगी वरीयता
वाराणसी आ सकती है पीएमओ की टीम
दरअसल दिसंबर में एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं. उनके लोकार्पण के लिए भी अब अंतिम चरण की तैयारी की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीएमओ (PMO) की टीम वाराणसी आ सकती है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
कोरोना काल में हुईं कई परियोजनाएं पूरी
गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) के संसदीय क्षेत्र में कई परियोजनाएं पूरी हुईं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार वर्चुअल और एक बार काशी आगमन के साथ ही परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही दिसंबर 2020 तक कई और परियोजनाओं के पूरा होने के बाद अब नए सिरे से इनके लोकार्पण की तैयारियां तेज होने लगी हैं. जिसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक पूरी होने वाली परियोजनाओं की रिपोर्ट तलब की है.
कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर लिया जाएगा फीडबैक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएमओ की टीम काशी में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट देगी. कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने पीएमओ को जानकारी दी है कि ज्यादातर परियोजनाएं पूरी हो गई हैं. इसमें सबसे अहम 100 बेड का मदर एंड चाइल्ड विंग और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की परियोजना सबसे अहम है.
मिली थी 600 करोड़ रुपये लागत के परियोजनाओं की सौगात
काशी को नौ नवंबर को वर्चुअल कार्यक्रम में सारनाथ के ध्वनि और प्रकाश शो, सर्किट हाउस के सभागार, आईपीडीएस सहित 600 करोड़ रुपये लागत के परियोजनाओं की सौगात मिली थी.
यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन
WATCH LIVE TV