उसे श्रमजीवी एक्सप्रेस से राजस्थान के अलवर में पेशी के लिये ले जाना था, जैसे ही ट्रेन आई वैसे ही हथकड़ी समेत गैंगस्टर सलीम उर्फ अल्ताफ फरार हो गया.
Trending Photos
बरेली: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए गैंगस्टर सलीम उर्फ अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सलीम पर बरेली, इटावा और मथुरा के अलग अलग थानों में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कल देर शाम बरेली से राजस्थान के अलवर पेशी के लिए ले जाया जा रहा गैंगस्टर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके बाद गैंगस्टर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, और कड़ी मेहनत करके पुलिस ने गैंगस्टर को सिटी स्टेशन से धर दबोचा.
पुलिस कस्टडी में कैद ये गैंगस्टर सलीम उर्फ अल्ताफ लंबे समय से जिला जेल में बन्द था और बुधवार की रात उसे पुलिस अभिरक्षा में जंक्शन ले जाया गया. जहां से उसे श्रमजीवी एक्सप्रेस से राजस्थान के अलवर में पेशी के लिये ले जाना था, जैसे ही ट्रेन आई वैसे ही हथकड़ी समेत गैंगस्टर सलीम उर्फ अल्ताफ फरार हो गया. उसके फरार होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पूरी जिले की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ गैंगस्टर सलीम की तलाश में जुट गई.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया की गैंगस्टर सलीम पर 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह बरेली के बहेड़ी का रहने वाला है, गैंगस्टर सलीम के खिलाफ बरेली के अलावा इटावा और मथुरा में भी मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर सलीम पशु चोरी और वाहन चोरी का अभ्यस्त अपराधी है. आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह चैकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली की गैंगस्टर सलीम सिटी स्टेशन से ट्रेन में बैठकर कही भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां से धर दबो