उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत के राजनीतिक कार्यक्रम में छपी फोटो को लेकर राजनीति तेज हो गई है.
Trending Photos
ऋषिकेश : उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत के राजनीतिक कार्यक्रम में छपी फोटो को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क पहना है, लिहाजा कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा बरकरार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी ऐसे अनेक राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. जिसकी वजह से पार्टी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना टेस्टिंग में देश में दूसरे नंबर पर यूपी, एक दिन में हुए 54 हजार से ज्यादा टेस्ट
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 2022 के चुनाव की तैयारियों के चलते बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, इस तरह चुनावी कार्यक्रमों की तैयारी करना उत्तराखंड की जनता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाती है, और यह साबित हो चुका है कि भाजपा की इस तरह की बैठक कोरोना को खुला निमंत्रण दे रही हैं.
watch live tv: