गैंग का शार्पशूटर मुबारक खान बक्शी मोढ़ा का ग्राम प्रधान है. साथ ही, भूमाफियाओं और हिस्ट्रीशीटर्स की लिस्ट में भी उसका नाम आता है. करेली समेत कई थानों में मुबारक के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं.
Trending Photos
प्रयागराज: ऑपरेशन माफिया के तहत बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का शार्प शूटर भी प्रशासन के शिकंजे में आ गया है. अतीक अहमद गिरोह के शार्प शूटर और ग्राम प्रधान मुबारक खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. बुधवार को मुबारक खान की दो अवैध बिल्डिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपना बुलडोजर चला कर उन्हें जमींदोज कर दिया. मुबारक खान के परिवार की महिलाओं के विरोध के बीच उसके दोनों अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया. यह कार्रवाई पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में की गई और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के युवाओं की बल्ले-बल्ले! नौकरियां देने में योगी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड
नक्शा पास कराए बिना बनाई बिल्डिंग
पीडीए के अनुसार मुबारक खान ने 400-400 वर्ग की दो आलीशान बिल्डिंग तो बना दीं, लेकिन निर्माण से पहले प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया. इसलिए दोनों इमारतें अवैध निर्माण की श्रेणी में आती हैं. जानकारी के मुताबिक मुबारक ने दोनों जमीन हड़प कर बिल्डिंग खड़ी की थीं. एक इमारत कब्रिस्तान की जमीन पर, तो दूसरी किसी और व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर के बनाई गई थी.
भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर भी है मुबारक
गैंग का शार्पशूटर मुबारक खान बक्शी मोढ़ा का ग्राम प्रधान है. साथ ही, भूमाफियाओं और हिस्ट्रीशीटर्स की लिस्ट में भी उसका नाम आता है. करेली समेत कई थानों में मुबारक के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन रुकवाने पहुंचे SDM को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, हिरासत में आरोपी
अतीक अहमद को लग चुके हैं कई बड़े झटके
बीते मंगलवार अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई. गौरतलब है कि, उस पर लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है. कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.
इसके पहले 5 दिसंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज करोड़ों की 3 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया. अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने दबंगई और सियासी रसूख के दम पर अवैध तरीके से ये संपत्तियां अर्जित की थीं.
ये भी पढ़ें: 'हाथी पांव' को जड़ से खत्म करने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, 8 जिलों में घर-घर देगी दवा
17 नवंबर को प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया स्थित इमरान के मकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. इसके अलावा भी अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन ने कई कार्रवाई की हैं.
अतीक की एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
बता दें कि प्रयागराज जिला प्रशासन और सरकार ने मिलकर अतीक अहमद की कई अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिसमें उसके चुनावी दफ्तर और मकान सहित बाकी संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क की जा चुकी हैं. इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत कम से कम एक अरब है. इसके बाद भी उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी और जब्त की गई.
WATCH LIVE TV