UPMSP UP Board Result 2024 updates: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर रीलीज होने वाला है. ये आधिकारिक वेबसाइट है- upresults.nic.in और upmsp.edu.in जहां पर परिणाम सबसे पहले देखा जा सकेगा.
Trending Photos
UP Board 10th Toppers List 2024: यूपी बोर्ड जल्दी ही 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम की घोषणा करने वाला है. अपना रिजल्ट बहुत जल्द ही छात्र यूपी बोर्ड (UPMSP UP Board Result 2024 updates) की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. ये वेबसाइट हैं- upresults.nic.in और upmsp.edu.in हैं जहां पर रिजल्ट जारी होंगे. सवाल है कि यूपी बोर्ड क्या इस बार हमेशा की तरह टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा या सीबीएसई बोर्ड की तरह टॉपर्स के नाम और परसेंटेज देना बंद कर देगा. पिछली बार यूपी बोर्ड ने जो टॉपर्स की लिस्ट जारी की थी, उसमें छोटे शहरों के लड़के लड़कियों के नाम थे.
आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड के नतीजे 25 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे. पिछले वर्ष यानी 2023 में 10वीं यानी हाईस्कूल में 89.78 फीसदी तो वहीं इंटर में 75.52 फीसदी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. आइए पिछले साल के यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप करने वाले छात्रों के नाम जान लें. छात्रों की लिस्ट देखते हैं.
आइए जानते हैं कि पिछले साल यूपी बोर्ड में टॉप-10 छात्र कौन-कौन रहे थे
यूपी बोर्ड 2023 में हाईस्कूल टॉपर्स की लिस्ट-
1. प्रिंयाशी सोनी - 98.33 - सीतापुर,
2. कुशाग्र पांडेय - 97.83 - कानपुर देहात
3. मिसख्त नूर - 97.83 - अयोध्या
4. कृष्णा झा - 97.67 - मथुरा
5. अर्पित गंगवार - 97.67- पीलीभीति
6. श्रेयशी सिंह - 97.67 - सुलतानपुर
7. आंशिक दुबे- 97.50 - अयोध्या
8. सक्षम तिवारी - 97.50 - अंबेडकर नगर
9. पीयूष सिंह - 97.50 - जौनपुर
10. नमन गुप्ता - 97.50 - वाराणसी
(UP Board Class 12th Topper List 2024) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 12वीं के स्ट्रीमवाइज टॉपर्स की लिस्ट की बात करें तो इसमें कई नाम शामिल हैं. 12वीं की 2023 की परीक्षा में शुभ चापरा, सौरभ गंगवार के अलावा अनामिका ने टॉपर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी. यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2023
1. शुभ चापरा- 98.8 - महोबा
2. सौरभ गंगवार - 97.20 - पीलीभीत
2. अनामिका- 97.20- इटावा
3. प्रियांशु उपाध्याय- 97- फतेहपुर