आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, UP पुलिस ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand735029

आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, UP पुलिस ने दिया जवाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में पिछले दो दिनों में आपराधिक घटनाओं को एक मीटर के जरिए दर्शाते हुए कहा कि यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.

आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, UP पुलिस ने दिया जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते रविवार और सोमवार की हुई आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर यूपी पुलिस ने जवाब दिया है. एक ट्वीट के जरिए पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है, यहां लगभग 24 करोड़ की आबादी रहती है, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई और घटना के कारणों को भी जानना जरूरी है. दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में पिछले दो दिनों में आपराधिक घटनाओं को एक मीटर के जरिए दर्शाते हुए ट्विट कर लिखा कि यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है. जिस पर अब यूपी पुलिस ने एक-एक घटना में की गई कार्रवाई का हिसाब दिया है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का CM योगी पर निशाना, बोलीं-''अपराध चिंघाड़ते हुए UP की सड़कों पर तांडव कर रहा''

यूपी पुलिस ने बताया किस घटना में की क्या कार्रवाई
- बलिया के पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने की घटना में शामिल 6 अभियुक्त गिरफ्तार.
 - बाराबंकी में संपत्ति के विवाद में भाई की हत्या किए जाने की घटना में सगा भाई गिरफ्तार.
- उन्नाव में 9 वर्षीय बच्चे की हत्या की घटना का 10 घंटे में किया खुलासा.
- गाजियाबाद में दीपेंद्र हत्याकांड के आरोपी अक्षय की हत्या के मामले में अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचना जारी.
- फतेहपुर में संपत्ति विवाद में हुई हत्या में मृतक का पुत्र गिरफ्तार.
- सुल्तानपुर में आबकारी विभाग के सिपाही की हत्या की घटना में नामजद 2 आरोपियों को हिरासत में लिया.
- लखनऊ में मठ के अधिकारी को गोली मारने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई जारी है.
- बागपत की घटना में अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- बिजनौर में युवक की हत्या की घटना में अभियुक्त को गिरफ्तर किया.
- गोरखपुर में सगे भाइयों के बीच संपत्ति विवाद में हुई मां-बेटे की हत्या की घटना में परिवारीजन सहित 8 अभियुक्त गिरफ्तार.
- जौनपुर में पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 3 लोगों की मौत के मामले में 11 लोग गिरफ्तार.
- प्रयागराज में छोटे भाई द्वारा खाना खाने के दौरान हुए विवाद में बड़े भाई से की गई मारपीट में बड़े भाई की मृत्यु होने पर आत्मग्लानि में छोटे भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की.
- उन्नाव के थाना सफीपुर क्षेत्र में महिला का शव प्राप्त हुआ था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला ने आत्महत्या की है.
- बरेली में 7 वर्ष के मासूम की हत्या करने के अपराध में उसके पिता और सौतेली मां गिरफ्तार.
- कौशाम्बी में आपसी पारिवारिक विवाद में घटित घटना में 4 अभियुक्त गिरफ्तार.
- चित्रकूट के थाना मऊ क्षेत्र में आपसी विवाद में घटित घटना में 3 अभियुक्त गिरफ्तार.
- वाराणसी की घटना में थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर में धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, पीड़ित का मेडिकल एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी.

WATCH LIVE TV:

Trending news