बलात्कार एवं हत्या के आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार, रखा गया था 20-20 हजार का इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand546914

बलात्कार एवं हत्या के आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार, रखा गया था 20-20 हजार का इनाम

शामली जिले में दो बहनों से कथित तौर पर बलात्कार करने एवं फिर हत्या कर देने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है. 

हत्या और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो बहनों से कथित तौर पर बलात्कार करने एवं फिर हत्या कर देने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों बाप-बेटे साल 2014 से ही फरार हैं. पुलिस ने रविवार को बताया कि इन दोनों पर इनाम भी रखा गया है.

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी और उसका बेटा इसार हरियाणा में अंबाला के एक गांव में छिपे थे और दोनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर 20-20 हजार रुपये का इनाम था. साल 2014 से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी.

जुलाई 2014 में दो नाबालिग बहनों के साथ 12 लोगों ने कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उनमें से कुछ को फरार घोषित कर दिया गया था.

(इनपुटः भाषा)

Trending news