कांग्रेस को हरीश रावत पर भरोसा, 'मृत महिला' से शांति भंग का खतरा...
Advertisement

कांग्रेस को हरीश रावत पर भरोसा, 'मृत महिला' से शांति भंग का खतरा...

औरैया पुलिस ने इस बार जो कारनामा किया है, उसकी चारों तरफ चर्चा है. अब औरैया पुलिस को एक मृत महिला से शांति भंग होने का खतरा है. पुलिस ने मृत महिला को कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर 107/16 में पाबंद कर दिया है. 

पढ़ें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की रात 8 बजे तक की बड़ी खबरें...

1. CM योगी के गृहनगर में मां-बेटी को मारी गोली, महिला की मौत, बेटी गंभीर
योगी सरकार की सख्ती के बावजूद प्रदेश में अपराध कम नहीं हो रहे हैं. यहां आए दिन गोलीबारी, लूटपाट, हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृहनगर गोरखपुर का है, जहां रविवार को बदमाशों ने मां-बेटी को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसमें मां की मौत हो गई और बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. 

2. औरैया पुलिस का कारनामा, बताया 'मृत महिला' से शांति भंग का खतरा...
औरैया पुलिस ने इस बार जो कारनामा किया है, उसकी चारों तरफ चर्चा है. अब औरैया पुलिस को एक मृत महिला से शांति भंग होने का खतरा है. पुलिस ने मृत महिला को कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर 107/16 में पाबंद कर दिया है. 

3. मिशन 2022: कांग्रेस को हरीश रावत पर भरोसा, भाजपा के लिए केंद्र में नरेंद्र राज्य में त्रिवेंद्र
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हरकतें शुरू हो चुकी हैं. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह भी सामने आने लगा है. कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत के प्रति भरोसा जता रही है तो बीजेपी PM मोदी और CM त्रिवेंद्र रावत के चेहरे पर चुनावी रण फतह करने के लिए कमर कस चुकी है.

4. लखनऊ: ड्राइविंग सीख रही महिला ने मजदूरों पर चढ़ाई कार, एक की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने सड़क पर काम कर रहे करीब 6 मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी. यह घटना शहर की चंद्रिका देवी रोड पर हुई जहां महिला गाड़ी सीख रही थी. घायल मजदूरों को बक्शी का तालाब कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (BKT-CHC) में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज जारी है.

5. संभल: लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो शुरू की पशु तस्करी, बुजुर्ग की भी कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पशुओं की चोरी और लूट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके साथ एक पशु तस्कर भी पकड़ा गया है. संभल के सीओ अरुण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 23 अगस्त को असमौली थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर डसर में पशुओं को चरा रहे बुजुर्ग शमीम पर लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news