Business Leadership Summit: जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़कर दिया नया आयाम-महेंद्र सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand808855

Business Leadership Summit: जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़कर दिया नया आयाम-महेंद्र सिंह

Business Leadership Summit: जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़कर  दिया जा रहा है नया आयाम 

Business Leadership Summit: जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़कर दिया नया आयाम-महेंद्र सिंह

लखनऊ:  zee UPUK के खास कार्यक्रम Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और यूपी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी राय रखी. उन्होंने प्रदेश में किसानों, सिचाईं, कानून -व्यवस्था और लव जिहाद पर बात की. 

सीएम योगी ने बनाया जलशक्ति मंत्रालय 

योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने इस कॉन्क्लेव में कहा कि यूपी भारत का पहला राज्य है जहां पर सीएम योगी ने जलशक्ति मंत्रालय बनाया. पीएम मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से जल शक्ति मंत्रालय का गठन करने का ऐलान किया था. जल बचाने के लिए केंद्र सरकार और यूपी सरकार दोनों ही बहुत अच्छे से काम कर रही हैं. इसके साथ ही बारिश का पानी बचाने के लिए भी राज्य में कानून बनाया गया. 

रेन वॉटर हार्वोस्टिंग जरूरी

अब प्रदेश में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी होगा. ये सिस्टम सभी को लगाना होगा चाहे वो कॉलेज, यूनिवर्सिटी या कोई इंटस्ट्रीयल एरिया हो. इस मामले में किसान और घरेलू परिवारों के लिए छूट है. लेकिन उनसे भी गुजारिश है कि वो रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं. हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पानी के गिरते हुए जल स्तर को बचाने की कोशिश करें.

 

जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़ा जा रहा है 

जनशक्ति को जलशक्ति से जोड़कर नया आयाम दिया जा रहा है. गंगा क  बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे ट्रीटमेंट प्लांट लगाना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हर इलाके के लोगों को जागरुक किया जा रहा है. हमारे विभाग ने गंगा यात्रा को निकालकर आम जन को जोड़ा है. पिछली सरकारों ने गंगा की सफाई पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन हमारी सरकार गंगा को लेकर सीरियस है और इसका बेहतर नमूना नमामि गंगे है जिसकी तारीफ हर कोई करता है.

यूपी में सरकार किसानों के लिए काफी काम कर रही 

यूपी में किसानों पर बात करते हुए कहा कि किसानों की स्थिति सुधरी है. सिंचाई में आजादी से लेकर अब तक पिछले चार सालों में परियोजनाओं की जैसी पूर्ति हुई है वो पहले कभी नहीं हुई थी. एक लाख 56 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया जा रहा है. प्रदेश के गरीब, मजलूम के चेहरों पर खुशी लाना हमारी जिम्मेदारी. यूपी में योगी सरकार किसानों के लिए बहुत काम कर रही है. विपक्ष को हमेशा मुंह की खानी पड़ी. समय आने पर जनता जरूर दंड देगी.

ये भी पढ़ें- Business Leadership Summit: EVM से BJP जीतती है चुनाव, बैलट पेपर से हार जाती है-नरेश उत्तम

कानून मंत्री बृजेश पाठक  ने Business Leadership Summi में कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म के साथ खिलवाड़ हो रहा था और ये हमारे लिए चुनौती बन गया था. कानून के लिए भी चुनौती था. सूबे के सीएम योगी ने इसके लिए कड़ा कानून बनाया. यूपी में लव जिहाद पर अब नकेल लगेगी.अब अपराधी अपराध करने से डरेगा. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे धर्म में शादी करना अपराध नहीं लेकिन छिपाकर शादी करना और बाद में सड़क पर छोड़ देना अपराध है. 

यूपी बन रहा ट्रेंडसैटर

यूपी ट्रेंडसैटर बन रहा है उन राज्यों के लिए जहां पर धर्म परिवर्तन के नाम पर शादी की जा रही है. ऐसा कानून बनाने का उद्देश्य उनको सजा दिलाना है जो ऐसा करते हैं. हमारा राज्य जिस तरह से लव जिहाद के लिए सख्त है वो काबिले तारीफ है.

बीजेपी सर्व समाज पार्टी
आगे बात करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी सर्व समाज की पार्टी है. बीजेपी में छोटे पद से लेकर बड़े पद सभी को सम्मान मिलता है. कोई भी कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

 

हर बहन बेटी की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी 
हमारी सरकार अपराधियों पर सख्त है. हमने कई पुराने कानूनों को खत्म किया. अब तक तक 300 पुराने कानून को खत्म कर चुके हैं. अब कानून तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. हर बहन बेटी की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. आखिर में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. इस राज्य में सभी सुखी रहें ये हमारी जिम्मेदारी है. 

ये भी पढ़ें- Business Leadership Summit: इन्वेस्टर्स को है उत्तर प्रदेश पर भरोसा- सतीश महाना

WATCH LIVE TV

Trending news