सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैलट पेपर से चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश में टीचर स्नातक चुनाव में 11 सीटों पर कब्जा किया. बीजेपी दोमुंही बातें करती है. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाया, लेकिन हार का सामना उसे करना पड़ा. निर्दलीय ने करारी शिकस्त दी. गोरखपुर में भी यही हुआ.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा देश ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. वह सत्यापित भी हो गया है कि इसमें बेइमानी होती है. ईवीएम पर सवाल उठाने पर हमें हारा-थका हुआ बताया जाता है. बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो हमारे ज्यादातर कैंडिडेट जीते. इससे पता चलता है कि ईवीएम से बेईमानी होती है. पीएम के गढ़ में सपा ने जीत हासिल की है. वह जी UPUK के खास Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में पहुंच थे. इस मौके पर पवन सेंगर और दिव्यांश शर्मा ने उनसे किसान आंदोलन, यूपी की राजनीति और उद्योगों के विकास के लिए क्या एजेंडा होगा इन सब पर सवाल-जवाब किए.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैलट पेपर से चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश में टीचर स्नातक चुनाव में 11 सीटों पर कब्जा किया. बीजेपी दोमुंही बातें करती है. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाया, लेकिन हार का सामना उसे करना पड़ा. निर्दलीय ने करारी शिकस्त दी. गोरखपुर में भी यही हुआ.
BUSINESS LEADERSHIP SUMMIT:विपक्ष किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है: केशव प्रसाद मौर्य
बैलट पेपर पर हमने जीत दर्ज की
पढ़े-लिखे लोगों बनारस में वोट किया और सपा जीत गई. यह बैलट पेपर की वजह से हुआ. बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा, हारने पर कहने लगी कि हमने कैंडिडेट नहीं उतारे. लखनऊ में बीजेपी ने एक निर्दलीय को शामिल करके उसे हरा दिया. उपचुनाव में भी हमने बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की थी. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक भी काम नहीं किया सिर्फ सपा के कार्यों के फीता काट रही है. उत्तर प्रदेश में विकास हो ही नहीं रहा है. हम फिर विकास के मुद्दे पर 2022 में चुनाव में उतरेंगे. हमने घोषणा पत्र में जो कहा उससे कहीं जाता करके दिखाया. लेकिन ईवीएम ने हमारे विकास कार्यों पर पानी फेर दिया.
Business Leadership Summit: सुविधाओं के साथ मौके हैं, धैर्य के साथ बस शुरुआत करिए
आप और AIMIM को कैसे रोकेंगे
इस पर नरेश उत्तम ने कहा कि हम और हमारे नेता अखिलेश विकास कार्यों को फिर आगे बढ़ाएंगे. किसानों के साथ बीजेपी अन्याय कर रही है. धान क्रय में जमकर घपला हो रहा है. धान क्रय केंद्र जमकर धपला हो रहा है. कहीं पारदर्शिता नहीं है. हम किसानों के हिमायती नहीं बल्कि खुद किसान हैं.
गन्ना पर MSP नहीं दे पा रही सरकार
किसानों को एमएसपी के सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को वाजिब दिला ही नहीं पा रही है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1800 रुपये समर्थन मूल्य है, लेकिन बिक रही है 900 रुपये में. यह सब भाजपा के लोग कर रहे हैं, 1100 रुपये में किसानों धान ले लेते हैं और धान केंद्र में 1700-1800 में बेच देते हैं. यह गोरखधंधा चल रहा है. गन्ने को लेकर भी यही हाल है. गन्ने को लेकर MSP नहीं दे पा रही योगी सरकार.
#BusinessLeadershipSummit: हम विकास के मुद्दे पर लड़ते हैं चुनाव, जनता जिताती है: ऊर्जा मंत्री
BJP ने तिकड़म करके कृषि कानून पास कराए
किसानों का मुद्दा, देश का मुद्दा है. दुनिया देख रही है कि भारत के किसान दुखी हैं. दुनियाभर में खेती को सम्मान मिल रहा है, देश में हालत खराब है. ऐसा कोई दिन नहीं जब कहीं कोई किसान के आत्महत्या की खबर न मिले. किसान संगठन सरकार से मांग कर रहें कि यह नए कानून बिना चर्चा के पास कर दिए. उन्होंने तिकड़म का बहुमत करके कानून पास करा लिया.
EVM में बेईमानी होती है ये सत्यापित हो चुका है - एसपी प्रदेश अध्यक्ष #NareshUttam @NareshUttamSP#RealEstateConclave #BusinessLeadershipSummit pic.twitter.com/FHsfL1ip1V
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 17, 2020
गठनबंधन की राजनीति
विधान परिषद के चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़कर भारी टक्कर दी है. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन को लेकर अभी कोई विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पक्ष-विपक्ष से चलता, लेकिन यह दौर तानाशाही का है. यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
WATCH LIVE TV