Trending Photos
अयोध्या: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अयोध्या में राम नवमी के मौके पर आयोजित होने वाले मेले को रद्द करने की सिफारिश की जा रही है. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने जिलाधिकारी अनुज झा से वार्ता कर मेले के आयोजन को रोकने की सिफारिश की है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनयश्याम सिंह ने मौखिक अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ वाले आयोजनों को रोकने की सलाह दी है, ऐसे में अयोध्या के धार्मिक राम नवमी मेले को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रामलला को 27 वर्ष बाद मिलेगी तिरपाल से मुक्ति, फाइबर के बुलेट प्रूफ मंदिर में होंगे विराजमान
आपतो बता दें कि 25 मार्च से चैत्र राम नवमी मेले का आयोजन शुरू हो रहा है. जो 2 अप्रैल तक चलेगा. 2 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव है. इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. इस बार राम नवमी के दौरान ज्यादा भक्तों के अयोध्या पहुंचने की सम्भावना है. क्योंकि भगवान श्री रामलला अपने स्थान गर्भगृह टेंट से निकल कर अस्थाई मंदिर में शिफ्ट हो रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 24 और 25 मार्च को अयोध्या में रहेंगे और 25 मार्च को नए मंदिर में रामलला का दर्शन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के लिए कार्यालय का हुआ चयन, मस्जिद ट्रस्ट की घोषणा होली बाद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनयश्याम सिंह का कहना है कि रामनवमी के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. स्वस्थ विभाग सभी की स्क्रीनिंग नहीं कर सकता है. ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन शासन को कोआ उपाय निकलना चाहिए.
WATCH LIVE TV: