According Astrology: तंत्र शास्त्र में ऐसे अनेक टोटके बताये गए हैं जो देखने सुनने में तो बहुत छोटे और सरल लगते हैं लेकिन इनका असर बड़ी से बड़ी मुश्किलों को हल कर देता हैं. ऐसे ही कुछ टोटके हैं फिटकरी से किये जाते हैं.
Trending Photos
Alumen Remedies: नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी चट्टानों से मिलती है. इसका रासायनिक नाम है पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट. फिटकरी ना केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि फिटकरी के कई एक फायदे हैं. इसके प्रयोग सेपरिवार, करियर, धन, रोग समेत कई समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं. ऐसे करें फिटकरी के टोटके.
डरावने और बुरे सपनों से बचने के लिए - अगर आप नींद में डरते हैं तो किसी भी मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा अपने सिरहाने के नीचे रख दें. बुरे सपने नहीं आएंगे. आप चाहें तो बिस्तर के नीचे हमेशा ही काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें इस टोटके से नींद न आने की समस्या में भी आराम मिलेगा.
दूकान या व्यापार में फायदा कमाने के लिए - फिटकरी के इस टोटके से धीरे धीरे व्यपार से जुडी सभी समस्याएं खत्म होने लगेंगी और बरकत भी होगी. दुकान, व्यापारिक स्थल या किसी प्रतिष्ठान में अच्छी वृद्धि और कमाई नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी को बांध लें और फिर उसके मुख्य द्वार पर टांग दें.
ये भी पढ़ें- Amazing Facts: नींबू-मिर्ची का टोटका क्या हैं? ये आसान उपाय बना देगा महासेठ
पारिवारिक कलह दूर करने के लिए - घर परिवार के सदस्यों में आपस में बहुत झगड़े होते हों तो परिवार का मुखिया रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी रख दें, इस पानी में थोड़ा सा फिटकरी दाल दें सुबह ईष्टदेव के नाम का जाप कर वह जल पीपल को चढ़ाएं. घर में सुख शांति बढ़ेगी और आपसी रिश्ते सुधरेंगे.
कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए - यह टोटका उन लोगों के लिए हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बार बार कर्ज लेने की नौबत आ रही है तो इसे जरूर करें एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर को बांध लें और फिर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से इसको दबा दें पर एक बात का ध्यान जरूर रखें कि ऐसा बिलकुल चुपचाप करें. कोई आपको यह काम करते देख न ले इस बात का ध्यान रखें.
परिवार की उन्नति के लिए - तंत्र शास्त्र के इस टोटके से आपकी तरक्की के द्वार खुल जाएंगे. अपने बाथरूम में बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा रखें और हर महीने इस कटोरे की फिटकरी को बदलते रहें. यह फिटकरी का पानी आसपास की नकारात्मक ऊर्जाओं को अपने अंदर समेट लेता है और जीवन कि बाधाएं दूर करता है.
PM Modi Animal Love: पीएम मोदी को इससे प्यारा वीडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.