Diwali 2024: भारत में दिवाली का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि इस साल दो दिन अमावस्या होने से सभी लोगों में लक्ष्मी पूजा करने के लिए संशय है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Diwali Pooja Muhurat: भारत में दिवाली का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि इस साल दो दिन अमावस्या होने से सभी लोगों में लक्ष्मी पूजा करने के लिए संशय है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है. अगर आप दिवाली 31 अक्टूबर को बना रहे हैं तो निश्चिंत हो जाइए. अब आपको पता चलने वाला है दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा कैसे करें.
कब शुरू होगी अमावस्या
आपको बता दें कि हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह संवत 2081 चल रहा है. इसमें कार्तिक मास की अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दिन में 3 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
कार्तिक अमावस्या तिथि शुरू कब होगी - 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से
कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त कब होगी - 1 नवंबर की सायं 6 बजकर 16 मिनट पर
लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल (लग्न) - शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक
वृष काल (लग्न) - शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक
मिथुन काल (लग्न) - रात 9 बजे से रात 11 बजकर 23 मिमनट तक
निशिथ काल - रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 41 मिनट तक
सिंह काल (लग्न) - मध्यरात्रि 01 बजकर 36 मिनट से अन्तरात्रि 03 बजकर 35 मिनट तक
कब है पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 13 मिनट तक होगा. यह मुहूर्त प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया के हिसाब से बताया गया है. कुल मिलाकर लक्ष्मी पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 48 मिनट के लिए है.
और पढ़ें - दिवाली पर अगर दिखे सपनों का देखना है बेहद शुभ, चमक जाती है सोई किस्मत!
और पढ़ें - दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के साथ जरूरी हैं ये 5 चीजें, नोट करें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Religion News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!