Guruwar Ke Upay: लंबे समय से रुका धन पाने के लिए आज करें ये छोटा सा उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1807958

Guruwar Ke Upay: लंबे समय से रुका धन पाने के लिए आज करें ये छोटा सा उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

Guruwar ke Upay: आज गुरुवार है. आज का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं. 

Guruwar Ke Upay

Guruwar ke Upay: आज 3 अगस्त, दिन गुरुवार है. हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन उनकी पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. आज के दिन लोग नियमानुसार उपवास रखते हैं. मान्यता है कि अगर भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाएं तो भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, जिससे सबकी बिगड़ी बन जाती है. विष्णु जी की कृपा से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और टोटके करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. 

गुरुवार को करें ये उपाय

1. सुबह स्नान आदि के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. इस उपाय से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
2. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और पीले रंग का भोजन करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. 
3. आज पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें. इस उपाय से आपके धन-दौलत में वृद्धि होती है. 
4. आज के दिन चावल में हल्दी मिलाकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें. इस उपाय से लंबे समय से अटका हुआ धन मिल जाएगा. 
5. गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 

इन मंत्रों का करें जाप 

बृहस्पति शांति ग्रह मंत्र
देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।

ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।

ॐ ह्रीं नमः।

ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।

बृहस्पति मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।
ॐ बृं बृहस्पतये नमः।

ध्यान मंत्र
रत्नाष्टापद वस्त्र राशिममलं दक्षात्किरनतं करादासीनं, विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्।
पीतालेपन पुष्प वस्त्र मखिलालंकारं सम्भूषितम्, विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्।। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

 Premanand Maharaj: धनवान और सुखी बनने के लिए करें ये दो उपाय

Pandit Dhirendra Shastri: जानें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन की वो 10 बातें जो कोई नहीं जानता

Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार

Trending news