Siddhathnagar News : गालापुर स्थित मां वटवासिनी महाकाली मंदिर परिसर में करीब 2 लाख दीप जलाए गए. इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो पिछले तीन वर्षों से धर्म रक्षा मंच के नेतृत्व में हो रहा है. इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म को सुदृढ़ करना और एकजुटता को बढ़ावा देना है.
Trending Photos
Siddhathnagar Hindi News : नवरात्रि के पांचवें दिन, यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के गालापुर में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ माँ वटवासिनी महाकाली मंदिर में श्रद्धालुओं ने करीब 2 लाख दीप जलाए, जिससे मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा.
हजारों भक्तों ने लिया भाग
धर्म रक्षा मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत भव्य आरती से हुई जिसमें प्रमुख अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, और भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान उपस्थित रहे.
श्रद्धालुओं की होती मुराद पूरी
कार्यक्रम के दौरान माता के जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रध्दालुओं ने पूरी रात माँ वटवासिनी का गुणगान किया. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर एक सिद्धपीठ है, जहां श्रद्धालु अपनी मुरादों के पूरा होने के लिए माता की आराधना करते हैं.
इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी और हर साल इसमें श्रद्धालुओं और दीपों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे आयोजनों से सनातन धर्म को मजबूती मिलती है और इस तरह के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भक्तों में एकजुटता और धर्म रक्षा की भावना प्रबल होती है.