Leo 2024 yearly health Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, अप्रैल बाद राहु ऐसे अचानक करेगा सेहत को प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2027650

Leo 2024 yearly health Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, अप्रैल बाद राहु ऐसे अचानक करेगा सेहत को प्रभावित

Leo 2024 yearly health Horoscope: साल के शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. आपको सलाह दी जाती है कि साल 2024 में अनुशासन बनाकर रखें और अच्छा आहार और योगा करते रहें. 

Leo Yearly Health Horoscope 2024

Yearly Leo Horoscope 2024 Predictions: साल 2024 आने ही वाला है और नया साल हर किसी के लिए नई उमंग और उत्साह लेकर आता है. नए साल के साथ हमें नई आशाएं भी मिलने लग जाती हैं, हम सोचते हैं कि यह साल हमारे वित्त, करियर, प्यार, व्यापार, शादी, सेहत के लिहाज से कैसे रहने वाला है.  हम आपको बताते हैं कि आज सिंह राशि के बारे में बताते हैं कि इनके लिए नया साल सेहत के मामले में कैसा रहेगा.

Taurus yearly health Rashifal 2024: साल 2024 में कैसा रहेगी वृष राशि की सेहत, बड़ी परेशानियों से बचा लेगा गुरु के लग्न भाव में आना

सिंह राशिफल 2024
राशि चक्र में पंचम राशि सिंह है और इसका स्वामी सूर्य है.  सिंह राशि के स्वभाव में नेतृत्व का गुण  होता है. ये जातक निडर,साहसी होते हैं. इस राशि के लोग एक राजा की तरह जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं.  इनके व्यक्तित्व में जोशीलापन दिखता है. लोग इनसे जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.

राशि स्वामी
सूर्य

राशि नामाक्षर
मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे

आराध्य 
श्री विष्णु नारायण

राशि अनुकूल वार
रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार 

राशि अनुकूल रंग 
सुनहरा, लाल

Aries Yearly Health Rashifal 2024: साल 2024 में कैसा रहेगी मेष राशि के सेहत, पढ़ लें राशिफल वरना बीमारियां करेंगी परेशान

सिंह हेल्थ राशिफल 2024
Leo 2024 For Health: सिंह राशि के लिए नया साल सेहत में गिरावट लेकर आ रहा है. सिंह राशि वाले जातकों को अप्रैल के महीने तक हेल्थ में गिरावट महसूस होगी.   जिससे आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच में पेट से जुड़ी बीमारियां, बुखार और सिरदर्द परेशान कर सकता है. इन जातकों को खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. 

Gemini Yearly Health Rashifal 2024: साल 2024 में मिथुन राशि के सेहत रहेगी नरम-गरम, आपकी लापरवाही देगी बीमारियों को मौका

अप्रैल बाद होगा सेहत में सुधार
लेकिन अप्रैल में गुरु (गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय) गोचर के बाद से सिंह राशि के जातकों के स्वास्थ्य  में सुधार होगा. सेहत अच्छी रहेगी.  अगर ये जातक किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं तो उससे भी मुक्ति मिल जाएगी. इस राशि के लोग गुरुवार का व्रत रखें और गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप करें. गुरु ग्रह के गोचर के बाद अष्टम स्थान का राहु अचानक ही स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. रक्त संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना जरूरी होगा. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Cancer Horoscope Health Prediction 2024: नए साल में गड़बड़ा सकती है कर्क राशि की सेहत, मोती धारण करना आपके लिए रहेगा अच्छा

Neechbhang And Mahadhan Rajyog: 2024 में महाधन और नीचभंग राजयोग, इन 3 राशियों का शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम, बरसेगा पैसा

Mesh Rashifal 2024: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, प्‍यार और रोमांस के मामले में मार सकते हैं बाजी

 

Trending news