Trending Photos
Pramanand Ji Maharaj Motivational Quotes: अपनी मोटिवेशनल बातों से प्रेमानंद जी महाराज (Pramanand Ji Maharaj vrindavan) लोगों का भला करते हैं. ज्ञान भरी बातों के लिए उन्हें जाना जाता है. 17 साल से संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है. उन्हें डॉक्टरों ने भी उन्हें जवाब दे दिया था पर राधे श्याम नाम जपते जपते आज भी वो स्वस्थ है और लोगों के मार्गदर्शक बनकर समाज का भला कर रहे हैं. आइए उनके वो अनमोल विचार जानें जिनको अपनाकर कोई भी अपने जीवन को सरल और सुखद बना सकता है.
सत्य मार्ग पर चलें
सत्य मार्ग के लिए मनुष्य जीवन है. अच्छे बनों, मां बाप की सेवा करो. जरूरतमंद की सहायता करो, मनुष्य जीवन यही है.
सभी समस्याओं से निपटने का एक मात्रा उपाय प्रभु को अपना वास्तविक मान लेना है, किसी को भी उनकी जगह पर मत बैठा लो.
इस पर ध्यान मत दो कि कौन क्या कर रहा है, हमें सुधरना है इस पर ध्यान दो.
प्रभु से ही हमें सच्चा प्रेम प्राप्त होता है, किसी व्यक्ति से क्या होगा. कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि वो हमे जानता ही नहीं तो कैसे करेगा।
क्रोध का कारण
मन को वस में करने के लिए नाम का जप कीजिए, किसी तीर्थ में, किसी पर्व में, किसी महोत्सव में इतना सामर्थ्य नहीं है, जितना प्रभु के नाम में है.
मन को शांत करना हो तो प्रभु के चरणों का दृढ़ता पूर्वक आश्रय और नाम जप करे.
क्रोध को शांत करने के लिए ये सोचने के बजाए कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है, हम यह सोचें कि उसके प्रति हमारा क्या कर्तव्य है.
तुम्हें कोई व्यक्ति दुख नहीं देता बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप लेकर प्राप्त होते हैं.
क्रोध से हमेशा दूर रहें क्योंति कभी किसी का मंगल नहीं हुआ, इससे समस्त गुणों का नाश होता है.
और पढ़ें- Year Ender 2023: जन्मों जन्म तक साथ रहने का था वादा और फिर हो गए अलग, इन सितारों का हुआ ब्रेकअप