Shukrawar Ke Upay: चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन, बस मां लक्ष्मी को इस स्तोत्र से करें प्रसन्न
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1932139

Shukrawar Ke Upay: चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन, बस मां लक्ष्मी को इस स्तोत्र से करें प्रसन्न

Shukrawar Ke Upay: महालक्ष्म्यष्टकम् देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला स्तोत्र है. इसका शुक्रवार सुबह पूरी पवित्रता के साथ जाप करें. कुछ दिनों में आप इसका लाभ खुद महसूस करने लगेंगे. 

Shukrawar Ke Upay

Shukrawar Ke Upay: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज दिन शुक्रवार है. हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन का विशेष महत्व है. यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मां लक्ष्मी को धन-दौलत की देवी माना गया है. मान्यता है कि उनकी उपासना करने से आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है.दल-दौलत, सुख-संपत्ति की कभी कोई कमी नहीं होती. पुराणों में मां लक्ष्मी के कई मंत्र दिए गए हैं, जिनके जाप से आर्थिक बाधाएं दूर करने में मदद मिलती है. इनमें से एक महालक्ष्म्यष्टकम् स्तोत्रम् है. यह स्तोत्र देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला मंत्र है. इसका शुक्रवार सुबह पूरी पवित्रता के साथ जाप करें. कुछ दिनों में आप इसका लाभ खुद महसूस करने लगेंगे. 

॥ महालक्ष्म्यष्टकम् ॥

नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥1॥

नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयङ्करि।
सर्वपापहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥2॥

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयङ्करि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥3॥

सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि ।
मन्त्रमूर्ते सदा देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥4॥

आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्तिमहेश्वरि ।
योगजे योगसम्भूते महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥5॥

स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्तिमहोदरे ।
महापापहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥6॥

पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणि।
परमेशि जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥7॥

श्वेताम्बरधरे देवि नानालङ्कारभूषिते।
जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥8॥

महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं यः पठेद्भक्तिमान्नरः।
सर्वसिद्धिमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा॥9॥

एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम्।
द्विकालं यः पठेन्नित्यं धनधान्यसमन्वितः॥10॥

त्रिकालं यः पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम्।
महालक्ष्मीर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा॥11॥

॥ इति इन्द्रकृतं महालक्ष्म्यष्टकं सम्पूर्णम् ॥

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन 5 टोटके को करने से सुधर सकता है वैवाहिक जीवन, जिंदगीभर पति के साथ संबंध होंगे मधुर

शरद पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, इस एक राशि वाले जातक अचानकर हो जाएंगे मालामाल

Trending news