Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का चौथा सोमवार शुभ योग लेकर आएगा, रुद्राभिषेक का शुभ समय जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1801330

Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का चौथा सोमवार शुभ योग लेकर आएगा, रुद्राभिषेक का शुभ समय जानिए

Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव के लिए समर्पित होता है और यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. शिव जी की आराधना करने के लिए अलग अलग तरीकों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कि चौथे सोमवार को क्या विशेष करें.

Sawan 2023 (फाइल फोटो)

Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का महीना शिवजी की पूजा अर्चना में भक्त बिताते है और कई विधि विधान का पालन करते हैं ताकि अधिक से अधिक भगवान की कृपा पाई जा सके. 19 साल के बाद इस बार ऐसा हो रहा है कि सावन 59 दिन का है और 8 सोमवार भी इस माह में पड़ रहे हैं. 3 सावन सोमवार बीतने के बाद अब चौथा सावन का सोमवार आने वाले 31 जुलाई को पड़ रहा है. इस सोमवार रवि योग बन रहा है और रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है. हालांकि शिववास सुबह सवेरे जल्दी खत्म भी हो जाएगा. चौथे सोमवार पर कैसे पूजा विधि करें और क्या रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त है, आइए इस बारे में जानते हैं. 

रवि योग में चौथा सोमवार 
इस बार के सावन के सोमवार को रवि योग बन रहा है जोकि सुबह 05 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 06 बजकर 58 मिनट तक रहने वाला है और विष्कम्भ योग भी सुबह से लेकर रात के 11 बजकर 05 मिनट तक रहने वाला है. प्रीति योग इसके बाद शुरू होगा. रवि और प्रीति योग अति शुभ होने वाला है. 

सावन के चौथे सोमवार पर रुद्राभिषेक का समय
31 जुलाई को शिववास का समय प्रात: काल से लेकर सुबह के 07 बजकर 26 मिनट तक होने वाला है. इस समय जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं वो इस समयावधि में करवा सकते हैं. इस दिन शिववास नंदी पर है और योग भी शुभ बन रहा है.

सावन के चौथे सोमवार पर ऐसे करें पूजा
सावन के चौथे सोमवार को सुबह के समय ही स्नान करे और व्रत और शिवजी की पूजा का पूरे मन से संकल्प करें. 
सुबह शुभ मुहूर्त में ही शिव मंदिर जाएं और पूजा करें. घर के शिवलिंग की भी आप इस दिन विधि पूर्वक पूजा कर सकते हैं.

गंगाजल या दूध से महादेव का अभिषेक
शिव शम्भू को चंदन, अक्षत आदि आर्पित करें. 
सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां भी शिव जी को अर्पित करें.
शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म व फूलों की माला महादेव को अर्पित करें.
शिव जी को शहद, फल, मिठाई के साथ ही शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें.
शिव चालीसा का सच्चे मन से पाठ करें और सोमवार व्रत कथा भी पाठ कर लें. 
अंत में शिवलिंग के सामने दीपक जलाएं आरती करें.

और पढ़ें- Vrat Tyohar List August 2023: इस सप्ताह विभुवन संकष्टी चतुर्थी समेत पड़ेंगे ये व्रत त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट  

और पढ़ें-Nag Panchami 2023: नाग पंचमी के दिन न करें ये काम, कहीं पुण्य पाने की चाह में पाप के भागी न बन जाएं  

 Watch: एक कार्यक्रम के मंच पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के छलके आंसू, वीडियो हो रहा वायरल

Trending news