गाजियाबाद: पिकअप-ट्रेक्टर ट्रोले की टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन घायल
Advertisement

गाजियाबाद: पिकअप-ट्रेक्टर ट्रोले की टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन घायल

हादसे में मरने वाले पिकअप में बैठे दो लोग हैं. जबकि, पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक दरोगा भी है. 

हादसे के बाद एनएच-9 पर लंबा जाम लग गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार (08 जून) की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक दारोगा भी शामिल है. हादसा कविनगर थाना क्षेत्र के आईएमएस कॉलेज के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी लोहे की गाटर से भरे ट्राले में जा घुसी. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेशनल हाइवे-9 पर हुए इस हादसे से लंबा जाम भी लग गया. पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

  1. घायलों में एक दारोगा भी शामिल
  2. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  3. IMS कॉलेज के पास हुआ हादसा

fallback

पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पिकअप में बैठे दो लोग हैं. जबकि, पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक दरोगा भी है. जानकारी के मुताबिक, घायल दरोगा भी इसी पिकअप में सवार था. 

ये भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकले परिवार को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

NH-9 पर लगा जाम
जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे के बाद नेशनल हाइवे-9 पर लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ा. गाजियाबाद से दिल्ली और नोएडा में आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Trending news