अयोध्या केस: RSS प्रचारक संजय जोशी बोले, 'SC जनभावनाओं को ध्यान में रखकर देगी फैसला'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand585551

अयोध्या केस: RSS प्रचारक संजय जोशी बोले, 'SC जनभावनाओं को ध्यान में रखकर देगी फैसला'

राम मंदिर के मामले पर संजय जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में लेकर समुचित निर्णय ले. 

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के वकील और कर्ताधर्ताओं को सोचना चाहिए कि कोर्ट से बाहर यह मामला क्यों नही सुलझ पाया.

गाजीपुर: आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और भाजपा के पूर्व महासचिव रहे संजय जोशी ने राम मंदिर पर बयान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट जनभावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला देगी. इसके साथ ही संजय जोशी ने इस मामले की मध्यस्थता से हल नहीं होने पर बाबरी एक्शन कमेटी पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि कि मध्यस्थता से फैसला होने का ध्यान बाबरी एक्शन कमेटी को रखना चाहिए था. संजय जोशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. 

राम मंदिर के मामले पर संजय जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में लेकर समुचित निर्णय ले. वहीं, उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के वकील और कर्ताधर्ताओं को सोचना चाहिए कि कोर्ट से बाहर यह मामला क्यों नही सुलझ पाया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सिंधु नदी संधि से कारण ज्यादा पानी पाकिस्तान को जाता रहा है. जोकि भारत के हक का पानी है. सरकार काफी समय से इसपर काम कर रही है, डैम बनाकर पानी को भारत के हिस्से में लाया जाना है.

Trending news