RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी में गोली चलने से हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand800669

RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी में गोली चलने से हुआ हादसा

हरिद्वार जिले के रानीपुर के सुमन नगर क्षेत्र के विद्या कॉलोनी में एक पार्टी के दौरान RTI एक्टिविस्ट पंकज लांबा की गोली लगने से मौत. 350 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का किया था खुलासा.पुलिस जांच में जुटी. 

 

RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी में गोली चलने से हुआ हादसा

नरेश गुप्ता/हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में कई करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बीते शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान गलती से  नाबालिग लड़की के हाथ से  पिस्टल का ट्रिगर दब गया जिसके बाद ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें-  शहरों, रेलवे स्टेशन के बाद अब बदलेगा इस पार्क का नाम, आजम खान के दिल के था करीब

पार्टी के दौरान चली गोली  

ये हादसा हरिद्वार में रानीपुर के सुमन नगर इलाके का है. यहां पर शुक्रवार को गोली लगने पर RTI एक्टिविस्ट पंकज लांबा की मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ लांबा एक पार्टी में थे. जानकारी के मुताबिक पार्टी में दो नाबालिग लड़कियां भी थीं. उन्होंने एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अपनी पिस्टल देखने को दे दी. लांबा को लगा कि पिस्टल खाली है लेकिन एक बुलेट चैंबर में थी. 

सीधे पंकज की गर्दन में लगी गोली 

दावा किया जा रहा है कि पार्टी में मौजूद एक नाबालिग लड़की ने उत्सुकतावश पिस्टल को हाथ में लिया. उसी दौरान ट्रिगर दबने से गोली सीधे पंकज की गर्दन में जा लगी और उसकी मौत हो गई. जिस लड़की के हाथ से पिस्टल चली उस समय उसकी बहन भी वहां पर मौजूद थी. बताया जा रहा है कि उस समय वहां कुल पांच लोग मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें- UP की फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड में उत्साह, प्रकाश झा ने की CM योगी से मुलाकात

घटना के हर पहलू की हो रही है जांच

संजय बिश्नोई सीओ हरिद्वार संजय बिश्नोई ने बताया घटना की जांच की जा रही है कि कैसे ये हादसा हुआ.  घटना के हर पहलु की जांच की जा रही है.

SC-ST छात्रों के स्कॉलरशिप में हुआ था 350 करोड़ रुपये का घोटाला 

बता दें कि पंकज लांबा ने कई RTI फाइल की थी, जिसके आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ था. उत्तराखंड के SC-ST छात्रों के स्कॉलरशिप में 350 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. प्रदेश के करोड़ों रुपये के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर साल 2013 में RTI के जरिए पहली बार जानकारी मांगने वाले पंकज लांबा ही थे. 

ये भी पढ़ें-  महज 6 सेकंड में जमींदोज हुआ मुख्तार के करीबी का अवैध आशियाना

ये भी पढ़ें-  आपराधिक केस दर्ज होने पर नियुक्ति न देना गलत: हाईकोर्ट

WATCH LIVE TV

Trending news