साध्वी प्राची ने ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, उनको क्या थाली परोसकर दी जाएगी.
Trending Photos
सुबोध मिश्रा/बरेली: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहने वाली विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. वीएचपी नेता साध्वी प्राची बुधवार को बरेली पहुंची थीं. इसी दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में दिल्ली के शाहीनबाग में धरने पर बैठी महिलाओं पर निशाना साधा.
साध्वी प्राची ने शाहीनबाग की महिलाओं पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जिन महिलाओं को तीन तलाक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छुटकारा दिलाया. वही महिलाएं कड़ाके की सर्दी में 500 रुपये के लिए रात-रात भर धरने में बैठी हैं. साध्वी प्राची ने कहा कि इस्लाम में सूर्यास्त के बाद महिलाओं का घर से निकलना हराम बताया गया है. उन्होंने कहा कि ये लोग खाते हिंदुस्तान की है और दिल इनका कहीं और होता है. उन्होंने कहा कि ये कौम कभी भी हिंदुस्तान की वफादार नही रही है. साध्वी के विवादित बोल इतने पर ही नहीं रुके.
उन्होंने आगे कहा कि ये लोग कभी भी देश हित में खड़े नही होते हैं. ये लोग 370, तीन तलाक जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ खड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने जूते मारने की बात कही थी. उनका कहना है कि जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, उनको क्या थाली परोसकर दी जाएगी, बल्कि ऐसे लोगो को तो फांसी देनी चाहिए.