Sambhal: टीटीई ने चलती ट्रेन में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, रेलवे ने किया सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1539494

Sambhal: टीटीई ने चलती ट्रेन में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, रेलवे ने किया सस्पेंड

Sambhal News: ट्रेन से संभल से प्रयागराज जा रही एक महिला के साथ टीटीई ने रेप किया. इस वारदात में उसका एक और साथी शामिल था. फिलहाल रेलवे ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया है. जानिए पूरा मामला...

Sambhal TTE Rape Case

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले (Sambhal News) में चलती ट्रेन में महिला यात्री से गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ट्रेन के टीटीई और उसके एक साथी पर गैंगरेप का आरोप है. पीड़ित महिला यात्री द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी टीटीई को निलंबित भी कर दिया है. जीआरपी मामले की तफ्तीश कर रही है. 

क्या है पूरा मामला? 
मामला संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन का है. चंदौसी थाना क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़ित महिला यात्री के अनुसार, 16 जनवरी को वह अपने 2 साल के बच्चे के साथ ट्रेन नंबर 14114 से सूबेदारगंज, प्रयागराज जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इसी दौरान उसका परिचित टीटीई राजू सिंह उसके पास पहुंचा और जानकारी लेने लगा कि उसे कहां जाना है. जब महिला ने बताया कि वह सूबेदारगंज जा रही है. इस पर टीटीई ने कहा कि वह इतना लंबा सफर अकेले कैसे तय करेगी. आरोप है कि टीटीई पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ एसी कोच में ले गया. थोड़ी देर बाद आरोपी दोबारा महिला के पास पहुंचा और खाने के लिए पूछा. खाने से इनकार करने पर आरोपी ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. पानी पीते ही वह बेसुध हो गई. इसके बाद टीटीई और उसके साथी ने बेहोशी की हालत में महिला से रेप किया और छोड़कर चले गए. 

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: पत्नी ने चाय मांगने पर पति को दी खौफनाक सजा, चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, जानें पूरा मामला

आरोपी टीटीई हुआ गिरफ्तार
महिला को जब होश आया तो वह एसी कोच से उतरकर दूसरे कोच में पहुंची. अगले दिन सुबह चंदौसी पहुंचकर जीआरपी थाने में टीटीई राजू सिंह और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया. ट्रेन में गैंग रेप के मामले की जानकारी के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया. शनिवार को जीआरपी की एसपी अर्पणा सिंह ने चंदौसी थाने पहुंचकर पीड़ित महिला यात्री से घटना के संबंध में पूछताछ की. एसपी के निर्देश के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रेप के आरोपी टीटीई को निलंबित भी कर दिया गया है. 

जेल भेजने की हो रही कार्रवाई
जीआरपी चंदोसी थाना प्रभारी कोशलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर रेप के आरोपी टीटीई राजू सिंह के खिलाफ धारा 376 डी के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल भेजे जाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Valentine's Week 2023 Calendar: आने वाला है 'प्यार का महीना', अभी से नोट कर लें वैलेंटाइन वीक की सारी तारीखें

 

Trending news