LOCKDOWN: कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आगरा में छापा मारकर लाखों का माल जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand662654

LOCKDOWN: कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आगरा में छापा मारकर लाखों का माल जब्त

  पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ रहा है. केवल जरुरी सामानों की दुकानें ही खुली हैं. बाकि पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है. पीएम मोदी ने जरुरतमंदों की हर संभव मदद करने की अपील की है. लेकिन बावजूद इसके जमाखोर कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं.

फाइल फोटो

आगरा :  पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ रहा है. केवल जरुरी सामानों की दुकानें ही खुली हैं. बाकि पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है. पीएम मोदी ने जरुरतमंदों की हर संभव मदद करने की अपील की है. लेकिन बावजूद इसके जमाखोर कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. आगरा में प्रशासन ने कालाबाज़ारी पर बड़ी कार्रवाई की है.

आगरा में सैनिटाइजर की जमाखोरी कर कालाबाज़ारी करने वाले अमित गुप्ता के घर छापा मारी की गई. इस दौरान ACM, CO हरीपर्वत और ड्रग विभाग के अधिकारियों को शिवपुरी कॉलोनी में स्थित उनके घर से 18 सौ लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर मिला है. जब्त सामान की कीमतत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है.

ACM, CO हरीपर्वत और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने अमित गुप्ता के खिलाफ ड्रग एक्ट और EC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जमाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : LOCKDOWN : कालाबाजारी रोकने के लिए SDM ने निकाला तरीका, ग्राहक बनकर दुकानों पर मारा छापा

गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ की SDM पल्लवी मिश्रा खुद ग्राहक बनकर बाजार में पहुंची और दुकानदारों पर कार्रवाई की. दरअसल कोरोना वायरस के संकट के बीच कालाबारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उनके आदेश के बाद SDM पल्लवी मिश्रा खुद ग्राहक बनकर दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने कुछ दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया, तो कुछ पर कार्रवाई की. इस सख्ती के बाद अब ज़्यादातर दुकानदार मुनासिब क़ीमतों पर सामान दे रहे हैं.

WATCH LIVE TV: 

Trending news