संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि यह लोग (संजय सिंह व उनके सहयोगी) राम मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे है. भ्रामक कुप्रचार से राम मंदिर ट्रस्ट की छवि को धूमिल कर रहे हैं.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता\अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आप पार्टी सांसद संजय सिंह के राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को चंदा चोर कहे जाने से आहत होकर अयोध्या कोतवाली में राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दिया है. स्वामी प्रबोधानंद गिरी का आरोप है कि आप सांसद संजय सिंह व उनके सहयोगी लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष जे के सिंह ने छल कपट, कूट रचित व आपराधिक साजिश के तहत राम मंदिर ट्रस्ट को चंदा चोर कहकर करोड़ों रामभक्तों को गुमराह करने की कोशिश किया है. जिससे देश के करोड़ो रामभक्तों की जनभावना आहत हुई है .
कार्रवाई करने की अपील
संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि यह लोग (संजय सिंह व उनके सहयोगी) राम मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे है. भ्रामक कुप्रचार से राम मंदिर ट्रस्ट की छवि को धूमिल कर रहे हैं. जिसको हिन्दू रक्षा सेना बर्दास्त नहीं करेगी. यह सभी राष्ट्रद्रोह का कार्य कर रहे हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
'झूठे और गंदे आरोप लगा रहे हैं'
स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने संजय सिंह के खिलाफ तहरीर अयोध्या कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार सिंह के हाथ में सौंपी है. स्वामी प्रबोधानंद गिरि का कहना है कि संजय सिंह व उनके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. क्योंकि वह पिछले कई दिनों से गंदी राजनीति करने के तहत संजय सिंह और उनके सहयोगी राम भक्तों पर झूठे और गंदे आरोप लगा रहे हैं.
संभल पुलिस ने टप्पेबाज गैंग का किया पर्दाफाश, लाखों के जेवर के साथ 2 महिला गिरफ्तार
'इनकी नियत हिंदू विरोधी'
उन्होंने आगे कहा कि 'भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. उस कार्य को रोकने की मंशा से झूठे वह मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं. ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं और राम भक्तों को भावना पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में पहले एफआईआर दर्ज किया जाए और जांच शुरू की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.इनकी नियत हिंदू विरोधी और राम विरोधी है'.
WATCH LIVE TV