जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमापार से हुई गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) के जवान निशांत शर्मा (Nishant Sharma) शहीद हो गए. जवान निशांत के शहीद होने पर यूपी के सीएम समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
Trending Photos
सहारनपुर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमापार से हुई गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) के जवान निशांत शर्मा (Nishant Sharma) शहीद हो गए. जवान निशांत के शहीद होने पर यूपी के सीएम समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
National Voters day: घर बैठे Aadhaar की तरह अब Voter ID Card भी होगा डाउनलोड, लॉन्च हुआ e-EPIC
परिवार में मच गया था कोहराम
शहीद का पार्थिव शरीर रविवार रात सहारनपुर में न्यू शारदा नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा था. इस दौरान पुलिसकर्मी और अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे. पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
सीएम योगी ने किया 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की है कि सहारनपुर की एक सड़क का नामकरण भी शहीद निशांत शर्मा के नाम पर किया जायेगा.
जम्मू में सर्वोच्च बलिदान देकर अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले सहारनपुर निवासी सेना के जवान श्री निशान्त शर्मा जी के शौर्य और वीरता को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
आपकी कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है। शोक की इस घड़ी में @UPGovt शहीद के परिजनों के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2021
अखिलेश यादव ने भी शहीद जवान को किया नमन
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में सीमापार से हुई गोलीबारी में सहारनपुर के जवान निशांत शर्मा शहीद हो गए हैं. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे.
अत्यंत दुःखद!
जम्मू कश्मीर में सीमापार से हुई गोलीबारी में सहारनपुर के जवान निशांत शर्मा शहीद। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। pic.twitter.com/wzuWuMhEmz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 25, 2021
गोलीबारी में हुए थे घायल
बता दें कि निशांत शर्मा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी सेक्टर में तैनात थे. 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबानी सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) की गोलीबारी में घायल हो गए थे. घायल निशांत का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा था. गोली लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. रविवार को उनकी शहादत की खबर परिवार को मिली.
National Voters Day 2021: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?
WATCH LIVE TV