लखनऊ: तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाकर जहर खाने वाले नेता पर समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई, पद से हटाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand732399

लखनऊ: तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाकर जहर खाने वाले नेता पर समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई, पद से हटाया

 मैनपुरी में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले सपा नेता पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है. मैनपुरी के जिला सचिव रहे हरवीर सिंह को घटना के बाद पार्टी ने तत्काल प्रभाव से जिला सचिव पद से मुुक्त कर दिया है.

गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे थे हरवीर सिंह

लखनऊ: मैनपुरी में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले सपा नेता पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है. मैनपुरी के जिला सचिव रहे हरवीर सिंह को घटना के बाद पार्टी ने तत्काल प्रभाव से जिला सचिव पद से मुक्त कर दिया है. इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से लिखा गया है कि बिना किसी साक्ष्य के सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव पर गंभीर टिप्पणी करके हरवीर सिंह ने अनुशासनहीनता की है. ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त किया जाता है. 

fallback

 

हरवीर सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की थी 
समाजवादी पार्टी के मैनपुरी के जिला सचिव ने गुरुवार शाम को जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जब परिवार वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गंभीर हालत में सपा नेता को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. इससे पहले हरवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि इन्हीं आरोपों के चलते वे अपनी जान देने जा रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news