अस्पातल के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर लापरवाही का आरोप
Advertisement

अस्पातल के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर लापरवाही का आरोप

नर्स पर आरोप है कि उसने गर्भवती महिला को नहीं देखा जबकि अधीक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी ने त्वारित कार्रवाई करने के बजाय उसे दूसरे केंद्र रेफर कर दिया.

अस्पातल के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर लापरवाही का आरोप

शामली: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में एक महिला के बच्चे को जन्म देने के मामले में एक स्टाफ नर्स का तबादला कर दिया गया है जबकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी गई है.

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नर्स पर आरोप है कि उसने गर्भवती महिला को नहीं देखा जबकि अधीक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी ने त्वारित कार्रवाई करने के बजाय उसे दूसरे केंद्र रेफर कर दिया. इसके बाद महिला ने केंद्र के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया.

27 मई का है मामला
यह घटना 27 मई को तब सामने आई जब महिला के ससुर ने शिकायत दर्ज कर केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भंडारकर ने कहा कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. पी. सिंह द्वारा की गई जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है.

स्टाफ नर्स का किया गया तबादला
भंडारकर ने बताया कि स्टाफ नर्स एंजेलिना का तबादला कर दिया गया है और उसकी वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है, जबकि अधीक्षक रमेश चंद्र और चिकित्सा अधिकारी मंजित कौर को चेतावनी पत्र दिए गए हैं.

Trending news