फिल्‍मों में हिंदू धर्म के अपमान से सीएम योगी बेहद नाराज, दिये ये सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830651

फिल्‍मों में हिंदू धर्म के अपमान से सीएम योगी बेहद नाराज, दिये ये सख्त निर्देश

फिल्‍म और मनोरंजन के नाम पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को अपमानित करने वालों की अब खैर नहीं है. योगी सरकार हिंदुओं को अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई शुरू करने जा रही है. तांडव वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और अमेजन प्राइम वीडियो के संचालकों पर मुकदमे के साथ इस मुहिम का आगाज हो गया. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: 'तांडव' वेब सीरीज में देवी-देवताओं का मजाक बनाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने फिल्म व मनोरंजन के नाम पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने वालों से सख्ती से पेश आने को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने वेब सीरीज वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के संचालकों पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

''भगवान शिव और दलित डेटिंग''- इन दो सीन लेकर Amazon की वेब सीरीज पर मचा 'Tandav'

गिरफ्तारी की शुरू कर दी तैयारी 
पुलिस ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्‍बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्‍ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. धर्म के अपमान पर बढ़ते जनाक्रोश और मुख्‍यमंत्री के तेवर को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है.  

Tandav Controversy : मायावती ने जताई आपत्ति, कहा- जो आपत्ति जनक दृश्य हैं उनको हटाना ही होगा

क्यों विवादों में है 'तांडव' वेब सीरीज
दरअसल, इस वेब सीरीज में हिंदू देवी, देवताओं को बेहद अमर्यादित ढंग से प्रस्तुत करने के साथ ही उन्हें निम्न स्तरीय संवाद करते हुए दिखाया गया है. वेब सीरीज के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश की गई है. वेब सीरीज में जातीय विद्वेष फैलाने वाले संवादों के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को लेकर भी अपमानजनक और अशोभनीय चीजें दिखाई गई हैं. इसके साथ ही इसमें महिलाओं को अपमानित करने वाले सीन भी शामिल किए गए हैं. 

Amazon Prime Video की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर भी मचा 'तांडव', केस दर्ज

निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर मांगी माफी
इस वेब सीरीज के निर्देशक अब्‍बाज जफर ने सोमवार को माफी मांगी. उन्होंने पूरी कास्‍ट और क्रू की तरफ से बयान जारी करते हुए ल‍िखा, 'हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्‍यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्‍यों से जुड़ी कई सारी श‍िकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं. हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है.'

Tandav Controversy: तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर मांगी माफी   

गौरतलब है कि फिल्‍म और मनोरंजन के नाम पर हिंदू धर्म को अपमानित किए जाने पर पिछली सरकारों की मूक सहमति ने देवी- देवताओं का मजाक बना कर सस्‍ती लोकप्रियता हासिल करने वाले फिल्‍म निर्माताओं का मनोबल बढ़ा दिया था. लेकिन योगी सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सबक सिखाने के निर्देश पुलिस को दे दिए हैं. 

VIDEO: क्या आपने पी है बटर से बनी चाय? आगरा के इस चाय वाले ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

WATCH LIVE TV

 

Trending news