सैफ अली स्टारर 'तांडव' वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में डायरेक्टर अली अब्बास जफर और कंटेंट हेड समेत पांच पर लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ है.
Trending Photos
लखनऊ: सैफ अली स्टारर 'तांडव' वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में डायरेक्टर अली अब्बास जफर और कंटेंट हेड समेत पांच पर लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस वेब सीरीज से आपत्तिजनक कंटेट को हटाने की मांग की हैं.
अली अब्बास जफर की इस वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. अमरनाथ यादव ने सीरीज पर धार्मिक भावना भड़काने के साथ ही जातियों में विभाजन का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने सीरीज के मेकर्स पर समुदाय विशेष की भावना के साथ खिलवाड़ का भी आरोप लगाया है.
क्या बोली बसपा सुप्रीमो
बसपा सुप्रीमो मायावती ने "ताण्डव" वेब सीरीज की आलोचना करते हुए कहा कि वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.
’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 18, 2021
MIB ने अमेजन प्राइम के अधिकारियों को किया तलब
बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है. मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने को कहा है
इन दृश्यों पर है आपत्ति
एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं, "आखिर आपको किससे आजादी चाहिए." उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, "नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं."
इसके साथ ही एक और विवादित सीन है जिसमें , कॉलेज का एक युवा लड़की से कहता है, "जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से."
बता दें, तांडव को बीते शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. वेब सीरीज में सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, डिंपल कपाड़िया, तिंग्माशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया और कृति कामरा अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें:
"सैफ अली खान,अली अब्बास को अपने धर्म से इतनी नफरत क्यों, कभी उस पर भी तो फिल्म बनाओ"
Tandav के मेकर्स के लिए बढ़ीं मुश्किलें, धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस दर्ज
UP MLC ELECTION 2021: BJP कैंडिडेट ने भरा नामांकन, लगाए जय-जय मोदी के नारे
WATCH LIVE TV