पीएम किसान समाधान दिवस के जरिए ऐसे किसान, जिनका आधार नंबर या नाम गलत है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका समाधान किया जाएगा. किसी गलती के कारण पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जो किसान नहीं ले पा रहे उनके पास एक मौका है.
Trending Photos
लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याओं खासकर सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए तीन दिवसीय 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस' आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है. ये अभियान एक फरवरी से तीन फरवरी तक चलेगा. ये समाधान दिवस खासकर इनवैलिड आधार और आधार के मुताबिक नाम को सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
Budget 2021: सरकार लाएगी LIC का IPO, जानिए क्या होता है और कौन खरीद सकेगा?
किसी प्रकार की त्रुटि का समाधान करा सकते हैं किसान
पीएम किसान समाधान दिवस के जरिए ऐसे किसान, जिनका आधार नंबर या नाम गलत है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका समाधान किया जाएगा. किसी गलती के कारण पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जो किसान नहीं ले पा रहे उनके पास एक मौका है.
करा लें डाटा में सुधार
ऐसे किसान एक फरवरी से तीन फरवरी के बीच में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक खाते के पूरे विवरण के साथ पहुंच कर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं. इसके अलावा कोई और समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद मिलेगी.
इससे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों को कम से कम एक किश्त मिली है, लेकिन उनका आधार संख्या में नाम या कोई और त्रुटि है, तो ऐसे किसानों का पूरा विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त कर उनका पूरा सत्यापन करा कर डाटा ठीक करने के निर्देश दिए थे.
हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद
देश के किसानों को खेती-बाड़ी के काम में मदद के लिए हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत देश के हर किसान के खाते में एक साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त केंद्र सरकार द्वारा स्थानांतरण की जाती है. पीएम-किसान सम्मान योजना की किस्त के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार खाता संख्या (Aadhaar Card), बैंक खाता संख्या (Bank Account) और मोबाइल नंबर जैसी कई जानकारियां देनी होती हैं.
काशी को मिलेगी करीब 10 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, PMO ने तलब की रिपोर्ट
WATCH LIVE TV