उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 59 पहुंची, 39 ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand675742

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 59 पहुंची, 39 ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

स्टेट कोविड-19 कंट्रोल रूम के मुताबिक शनिवार को 239 सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव आई जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 258 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट का अभी इंतज़ार. शनिवार को 228 और सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आया. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 59 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्टेट कोविड-19 कंट्रोल रूम के मुताबिक शनिवार को 239 सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव आई जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 258 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट का अभी इंतज़ार. शनिवार को 228 और सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं.

उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में कोरोना के 2455 मामले, 656 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

स्टेट कोविड-19 कंट्रोल रूम ने शनिवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में अभी तक 39 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 19 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है. प्रदेश में 30931 लोगों को होम क्वॉरंटीन में रखा गया है जबकि 2862 लोग फैसिलिटी क्वॉरंटीन में रखे गए हैं. उत्तराखंड में अब तक करीब 11 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है.

fallback

उत्तराखंड के 13 जिलों में से सिर्फ हरिद्वार रेड जोन में, देहरादून वासियों के लिए आई ये खुशखबरी

आपको बता दें कि बीते शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया था. 1 मई को कुल 408 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड के 13 जिलों में हरिद्वार को रेड जोन में रखा है जबकि 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं. देहरादून और नैनीताल को ऑरेंज जोन में रखा गया है. प्रदेश में कोरोना की वजह से अब एक मरीज की मौत हुई है.

WATCH LIVE TV

Trending news