उत्तराखंड: परिवहन सचिव के फर्जी दस्तखत वाले ट्रांसफर ऑर्डर से हड़कंप, जांच के दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand702105

उत्तराखंड: परिवहन सचिव के फर्जी दस्तखत वाले ट्रांसफर ऑर्डर से हड़कंप, जांच के दिए आदेश

शैलेश बगोली के आदेश के बाद फर्जी दस्तखत वाले ट्रांसफर ऑर्डर की जांच शुरू हो गई है. 

परिवहन सचिव के फर्जी दस्तखत वाला ट्रांसफर ऑर्डर.

देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिवहन सचिव शैलेश बगोली के फर्जी दस्तखत वाला ट्रांसफर ऑर्डर दो अधिकारियों तक पहुंच गया. मामले की जानकारी जैसे ही परिवहन सचिव को लगी तो तुरंत जांच के आदेश दिए गए.

परिवहन सचिव शैलेश बगोली के फर्जी दस्तखत वाले ट्रांसफर ऑर्डर में देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई का तबादला परिवहन उपायुक्त के पद पर दिखाया गया. वहीं, उपायुक्त सुधांशु गर्ग को नया आरटीओ दर्शाया गया.

वहीं, शैलेश बगोली के आदेश के बाद फर्जी दस्तखत वाले ट्रांसफर ऑर्डर की जांच शुरू हो गई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रकरण की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है. इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ट्रांसफर ऑर्डर को डाक के जरिए भेजा गया था या फिर कोई व्यक्ति आदेश की कॉपी विभाग में लाया था.

Trending news