2020-21 में कोरोना महामारी की वजह से दोनों कैलंडर्स की ज्यादातर रैलियां आयोजित ही नहीं हो पाईं. इसलिए इस बार सेना ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रैली में शामिल होने का मौका देगी.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना की वजह से पिछले साल सेना भर्ती रैलियां ज्यादा नहीं हो पाईं. ऐसे में देश की सेवा करने का सपना देख रहे कई युवक निराश हो गए थे. लेकिन इस साल आप सभी के लिए अच्छी खबर है. इंडियन आर्मी इस फाइनेंशियल ईयर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सेना की 10 भर्ती रैलियां आयोजित करने वाली है. इसके साथ ही, दोनों राज्यों की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती लखनऊ में होगी. इसकी तारीख है 12 से 20 सितंबर.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: जल निगम में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल
ज्यादा से ज्यादा युवाओं को दिया जाएगा मौका
बता दें, आर्मी रिक्रूटमेंट हेडक्वॉर्टर ने यूपी-उत्तराखंड के साथ ही सभी 16 भर्ती जोन में होने वाली भर्ती रैली की तारीखें तय कर दी हैं. पहले यह भर्तियां दो कैलंडर में विभाजित होती थीं.
पहला कैलंडर : 1 अप्रैल- 30 सितंबर
दूसरा कैलंडर : 1 अक्टूबर- 31 मार्च
हालांकि, 2020-21 में कोरोना महामारी की वजह से दोनों कैलंडर्स की ज्यादातर रैलियां आयोजित ही नहीं हो पाईं. इसलिए इस बार सेना ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रैली में शामिल होने का मौका देगी. यूपी-उत्तराखंड हेडक्वॉर्टर लखनऊ को भी 10 भर्ती रैलियों का आयोजन करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: दावेदारों की बड़ी चाल, 'हम देंगे हवाई टिकट, बस वोट देने गांव आ जाइए'
8 लाख कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल
इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, दोनों राज्यों से करीब 8 लाख कैंडिडेट्स भर्ती रैली में शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ये 3 आसान घरेलू उपाय आपके बालों को देंगे जबरदस्त पोषण, न होगा हेयरफॉल, न डैंड्रफ
जानें कब होंगी सेना की 10 भर्ती रैलियां
उत्तर प्रदेश
12 मई से 10 जून: मेरठ
1 से 30 जून: बरेली-फतेहगढ़
3 से 27 सितंबर: वाराणसी
12 से 20 सितंबर: लखनऊ
5 से 25 अक्टूबर: अमेठी-फैजाबाद
9 से 27 नवंबर: लखनऊ-कानपुर
6 से 28 फरवरी 2022: आगरा
ये भी पढ़ें: Knowledge: Keyboard के अल्फाबेट्स में क्यों है झोल? बनाने वाले ने सीधे अक्षरों में क्यों नहीं बनाया?
उत्तराखंड
5 से 20 दिसंबर: लैंसडाउन-कोटद्वार
25 अक्टूबर से 8 नवंबर: पिथौरागढ़
6 से 31 जनवरी 2022: अल्मोड़ा-रानीखेत
WATCH LIVE TV