शराब पीने वाले लोगों के लिए बुरी खबर! कोरोना से जंग जीतना हो सकता है मुश्किल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868219

शराब पीने वाले लोगों के लिए बुरी खबर! कोरोना से जंग जीतना हो सकता है मुश्किल

कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने वाले 136 लोगों पर SN मेडिकल कॉलेज ने रिसर्च की. इनमें दोनों तरह के लोग शामिल किए गए- जो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और जिन्हें कभी कोरोना नहीं हुआ. रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है. जानें क्या...

सांकेतिक तस्वीर.

आगरा: कोरोना महामारी ने जब देश को जकड़ना शुरू किया था, तब इससे लड़ने के लिए अल्कोहल वाला सैनिटाइजर इस्तेमाल करने को कहा गया था. इससे यह बात भी फैलने लगी थी कि अगर सैनिटाइजर में मिला अल्कोहल कोरोना से फाइट कर सकता है, तो डायरेक्ट शराब पीने से और फायदा होगा. मजाक-मजाक में इसके Memes भी बनने लगे और लोग इसे सच मानने लगे. लेकिन नई रिसर्च में जो बात सामने आई है, वह शायद आपने न सोची हो. दरअसल,  आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एक रिसर्च में पाया गया है कि शराब कोरोना से जंग जिताने की जगह महामारी से फाइट करना और मुश्किल बना सकती है. जानें क्या कहती है रिसर्च...

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं हो जाते रेज्यूमे, CV और बायोडेटा में कंफ्यूज? आसान भाषा में जानें अंतर

सरकार ने यह माना है कि देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में देशवासियों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है. भारत में बनीं कोविड वैक्सीन काफी असरदार मानी जा रही हैं. लेकिन एक रिसर्च में पाया गया है कि जो लोग शराब या स्टेरॉयड का रोजाना सेवन करते हैं, उनके अंदर एंटीबॉडी नहीं बन पाई हैं. 

ये भी पढ़ें: गंदी राजनीति: विरोध के बाद भी लड़ना चाहता था प्रधानी, दबंगों ने बेटी के साथ किया गैंगरेप

136 लोगों पर हुई रिसर्च
दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने वाले 136 लोगों पर SN मेडिकल कॉलेज ने रिसर्च की. इनमें दोनों तरह के लोग शामिल किए गए- जो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और जिन्हें कभी कोरोना नहीं हुआ. पहली वैक्सीनेशन लगाने के 28 दिन बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में पाया गया है कि ज्यादातर लोग, जिन्हें वैक्सीन लगाई गई थी, उनमें एंटीबॉडी की संख्या अनुमान से कई गुना ज्यादा निकलीं, लेकिन कुछ में एंटीबॉडी डेवलप ही नहीं हो पाईं. 

ये भी पढ़ें: बाहुबली विजय मिश्रा का भतीजा पप्पू भी पुलिस के घेरे में, पत्नी और बेटे संग मिल किया था ये काम

कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी
आंकड़ों के अनुसार 136 लोगों में से 132 के अंदर अच्छी-खासी संख्या में एंटीबॉडी बन गईं. सबसे ज्यादा एंटीबॉडी उन लोगों में पाई गईं, जो कोरोना से जंग जीत कर लौटे थे. हालांकि, 4 लोगों में एंटीबॉडी डिटेक्ट नहीं की जा सकीं. चारों के बारे में जानने पर पता चला कि यह लोग रोज या तो अल्कोहल या स्टेरॉयड का सेवन करते हैं. 

ये भी पढ़ें: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए निकलीं बंपर भर्ती, लेकिन ये लोग नहीं कर सकेंगे अप्लाई

दूसरे डोज के बाद फिर होगा ब्लड टेस्ट
यह भी माना जा रहा है कि एंटीबॉडी न बनने के पीछे इनकी बीमारियां भी हो सकती हैं. क्योंकि कुछ बीमारियों में हेवी एंटीबायोटिक दवाइयां खानी पड़ती हैं. फिलहाल, इन चार लोगों को रिजर्व कर लिया गया है. वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के बाद इनका ब्लड सैंपल लेकर फिर से जांच की जाएगी. अगर फिर भी एंटीबॉडी नहीं बनती हैं, तो इनके जींस (Genes) और सेल्स (Cells) पर स्टडी की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news