मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) और प्रधानाध्यापकों (Principal) के कुल 1894 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 18 फरवरी को जारी हो सकता है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती (UP Teachers Recruitment 2021) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) और प्रधानाध्यापकों (Principal) के कुल 1894 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 18 फरवरी को जारी हो सकता है. इसके अलावा 22 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो सकती है.
यह भी देखें - ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर CMO कार्यालय में चल रहा रिश्वत का खेल, Video वायरल
जानकारी के मुताबिक सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) और प्रधानाध्यापकों (Principal) की कुल 1894 रिक्तियों के लिए भर्ती का प्रक्रिया का पूरा विवरण परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को भेजा गया है. जिसके मुताबिक कैंडिडेट 8 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को किया जा सकता है.
यह भी देखें - Video: आपस में कुश्ती लड़ रहे थे हिरण और बाजी जीत गया शेर...
सेलेक्शन प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसमें नियमों में बदलाव के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों चयन होगा. इसके अलावा ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा कराने का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज को सौंपा गया है.
WATCH LIVE TV