Bareilly Ngar Nigam: मुस्लिम पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1713651

Bareilly Ngar Nigam: मुस्लिम पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ हंगामा

बरेली समेत सभी निकायों के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. बरेली में इस शपथ ग्रहण के दौरान वंदेमातरम को लेकर जमकर हंगामा हो गया है. पूरे देश में इस मामले की चर्चा हो रही है. शपथ ग्रहण समारोह में आए सभी मुस्लिम पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम. जाने पूरा मामला. 

 

bareilly nagar nigam

Bareilly Ngar Nigam/ अजय कश्यप:   बरेली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बकी मौजूदगी में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह की खूब चर्चा हो रही है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदे मातरम करने को लेकर हंगामा हो रहा है. यहां आए सभी मुस्लिम पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया. 

पूरे प्रदेश में नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और जनता के द्वारा चुने गए सभी नए सभासदों, पार्षदों, नगर अध्यक्षों और मेयरों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहे हैं. इसी क्रम में बरेली क्लब मैदान में आज यानी 27 मई को मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.  जिसमें मेयर और सभी 80 पार्षदों ने शपथ ली. इस दौरान तीन अलग- अलग मंच बनाए गए.  जिसमें दो मंचो पर पार्षदों ने शपथ ली और मुख्य मंच पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने शपथ ग्रहण की. मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि सांसद विधायक, मंत्री सहित पार्टी वरिष्ठ पद अधिकारी के मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे तमाम लोगों की मौजूदगी में संपन्न किया गया. 

ये खबर भी पढ़ें- अयोध्‍या में प्रिंसिपल से मिलने गई छात्रा की मौत, स्‍कूल प्रबंधन बोला छत से गिरकर हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज में सनसनीखेज खुलासा

 

नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर उमेश गौतम और निगम पार्षदों के शपथ ग्रहण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक डीसी वर्मा, विधायक राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ.एमपी आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहें. 

शपथ ग्रहण के दौरान एक चौकाने वाली घटना घटी. जब सभी पार्षद वंदे मातरम का गान कर रहे थे तो सभी मुस्लिम पार्षद चुप खड़े थे. जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं. सभी पार्षद मौन खड़े हैं. घटना की अधिक जानकारी मिलने पर आपसे साझा की जाएगी. 

वीडियो देखें

WATCH: Bareilly Ngar Nigam: मुस्लिम पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो

Trending news