सांसद अतुल राय केस: रेप पीड़िता के दादाजी ने कहा, 'गरीब जरूर हूं, लेकिन पूरी लड़ाई लड़ूंगा '
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand972192

सांसद अतुल राय केस: रेप पीड़िता के दादाजी ने कहा, 'गरीब जरूर हूं, लेकिन पूरी लड़ाई लड़ूंगा '

मृतक युवती के दादा का कहना है कि सांसद अतुल राय ने उनकी पोती को छात्र राजनीति में उतारा था और चुनाव लड़ने के लिए कहा था. उसी ने पोती का जीवन बर्बाद कर दिया...

सांसद अतुल राय केस: रेप पीड़िता के दादाजी ने कहा, 'गरीब जरूर हूं, लेकिन पूरी लड़ाई लड़ूंगा '

मनोज चतुर्वेदी/बलिया: घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. केस फाइल कराने वाली युवती ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आगे ही आत्मदाह का प्रयास किया था. उसे बचाया नहीं जा सका. युवती की मौत के बाद उसके दादा ने बसपा सांसद अतुल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक युवती के दादा का कहना है कि बसपा सांसद और उनके गुर्गे लगातार परिवार को मारने-पीटने की धमकी देते थे. यही वजह रही कि एक साल तक परिवार सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहा था. युवती के दादा का आरोप है कि बसपा सांसद पीड़िता और परिजनों पर लगातार दबाव बना रहे थे, लेकिन उनकी पोती पीछे नहीं हटी. बता दें, युवती के दादाजी उसकी मौत से अनजान हैं.

सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह

24 तारीख को हुई युवती की मौत
दरसल, बीते 16 अगस्त को युवती और उसके एक सहयोगी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ही आत्मदाह किया था. इस हादसे में  राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने (युवक ने 21 अगस्त और युवती ने 24 तारीख को) दम तोड़ दिया था. अब दादा का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे. 

चार साल पहले हो गई थी पिता की मौत
गौरतलब है कि बलिया में मृतक युवती का गांव है. वहां उसके बाबा-दादी और बहन रहते हैं. युवती के दादाजी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी पोती को बड़े लाड-प्यार से पाला था. कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी देखना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मृतक युवती के पिता, यानी उनके बेटे की मौत 4 साल पहले हार्ट अटैक से हो गई थी. लेकिन उन्होंने पोती को पढ़ने के लिए वाराणसी भेजा था. 

खुद पर गोली चलवा कर अपने ही बच्चे को करा लिया किडनैप, पढ़ें जुर्म की फिल्मी कहानी...

लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा परिवार
मृतक युवती के दादा का कहना है कि सांसद अतुल राय ने उनकी पोती को छात्र राजनीति में उतारा था और चुनाव लड़ने के लिए कहा था. उसी ने पोती का जीवन बर्बाद कर दिया. युवती की मां और भाई दिल्ली में हैं. वह जब वापस आ जाएंगे, तब आगे की लड़ाई कैसे करनी है, यह तय किया जाएगा. दादाजी ने कहा कि परिवार गरीबी से जूझ जरूर रहा है, लेकिन अतुल राय के खिलाफ केस लड़ने का प्रयास पूरा करेंगे. 

फेसबुक लाइव कर युवक-युवती ने खुद को लगाई थी आग
गौरतलब है कि युवती और युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर एक वीडियो भी बनाया था. लाइव के दौरान ही दोनों ने खुद को आग लगाई. इस दौरान युवती ने पुलिस और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. आत्मदाह करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

'बसपन का प्यार' हुआ इस कदर फेमस, NCC कैडेट इसी गाने पर कर रहे प्रैक्टिस परेड

क्या है पूरा मामला?
1 मई 2019 को बलिया की रहने वाली पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप था कि अतुल राय ने 7 मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था. वहां पहुंचने पर सांसद और उनके साथियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय अंडरग्राउंड हो गए. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह गायब ही रहे. इसके बावजूद घोसी सीट से वह जीत गए. सांसद बनने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था.

सांसद ने पीड़िता पर लगाया था ब्लैकमेल करने का आरोप
अतुल राय ने भी पीड़िता के ऊपर ब्लैकमेल करने समेत कई आरोप लगाए थे. इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया था. अदालत ने यह आदेश दो अगस्त को वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट पुलिस की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया था.

WATCH LIVE TV

Trending news