सीबीएसई रिजल्ट में देरी क्यों, यूपी बोर्ड ने 55 लाख छात्रों का रिजल्ट 12 दिन में दिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2220381

सीबीएसई रिजल्ट में देरी क्यों, यूपी बोर्ड ने 55 लाख छात्रों का रिजल्ट 12 दिन में दिया

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. बीते साल के आंकड़े देखें तो 12 मई को सीबीएसई का रिजल्ट जारी किया गया था. परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया गया था. 

सीबीएसई रिजल्ट में देरी क्यों, यूपी बोर्ड ने 55 लाख छात्रों का रिजल्ट 12 दिन में दिया

CBSE Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसके बाद सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. बीते साल के आंकड़े देखें तो 12 मई को सीबीएसई का रिजल्ट जारी किया गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है, हालांकि अभी तक इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 

कब हुई थी परीक्षा
सीबीएसई की 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुए थे जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थीं. परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया गया था. 10वीं और 12वीं एग्जाम में देशभर के करीब 48 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 10वीं की परीक्षा 21 लाख 86 हजार 940 और 12वीं में 16 लाख 96 हजार 770 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 

Read Also: CBSE 12th Results 2024 Out at cbseresults.nic.in: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, कुल 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल

कहां देख पाएंगे रिजल्ट 
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in  पर जाकर परिणाम चेक कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद आप रोल नंबर के जरिए इसको चेक कर पाएंगे. 

रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देख पाएंगे परिणाम
- सबसे पहले आपको  सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद  होम पेज पर आपको सीबीएसई क्लास 10वीं -12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा. 
-  इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.  इसके बाद अपना रोल नंबर डालें. 
-   प्रोसेस पूरी करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. 

बता दें कि 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड की क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. 16 मार्च को शुरू हुए कॉपियों के मूल्यांकन का काम केवल 12 दिनों में ही पूरा कर लिया गया था.

JEE Mains Result 2024 Topper: जेईई मेंस टॉपर लिस्ट में यूपी के हिमांशु यादव ने लहराया परचम

UPSC 2023: योगी सरकार की फ्री ‘अभ्युदय’ कोचिंग के 20 छात्रों ने क्लीयर किया यूपीएससी, सफलता चूम रही कदम

Trending news