रहें सावधान! अब UP में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, यह हैं टॉप-10 जिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand873189

रहें सावधान! अब UP में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, यह हैं टॉप-10 जिले

1 मार्च को प्रदेश में 2078 मरीज थे, जो 24 दिन में दोगुने (4388) हो गए हैं. इसके अलावा, मौत का आंकड़ा भी दो महीनों में सबसे ज्यादा है. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: कोरोना महामारी उत्तर प्रदेश में वापसी करने की पूरी कोशिश में है. राज्य में कोविड संक्रमण दोबारा स्पीड पकड़ता नजर आ रहा है. राजधानी लखनऊ में भी कोरोना हेल्पलाइन में करीब 12 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही शहर में कोरोना को लेकर फिर टेंशन का माहौल बन रहा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना रेट 56 प्रतिशत बढ़ने के बाद से सरकार अब हाई अलर्ट पर है. 

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव Live Update: आ गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, इस तारीख पर होंगे चुनाव

कानपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट
गौरतलब है कि कानपुर जिला जेल में भी कोरोना ने लोगों को डरा कर रखा है. जिला कारागार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों में जेल के 12 कैदी कोविड पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद बीते गुरुवार 11 और कैदियों में संक्रमण पाया गया है.

ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लागू हो जाती है आचार संहिता, जानें क्या नहीं कर सकते प्रत्याशी

पहली मार्च से अब तक 8 गुना बढ़े मरीज
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना मौजूद है. इनमें से 16 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना गति पकड़ रहा है. लखनऊ में हर दिन ही कोविड की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है. मार्च 2021 में ये केस दोगुने हो गए हैं. बता दें, शुक्रवार तक उत्तर प्रदेश में 4,388 एक्टिव केस पाए गए थे. बताया जा रहा है कि मार्च में हर दिन पहले से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जनवरी-फरवरी में हर रोज एक्टिव केस का ग्राफ नीचे गिर रहा था, लेकिन अब यह बढ़ता चला जा रहा है. गौरतलब है कि 1 मार्च 2021 को केवल 87 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन बीते बुधवार यह आंकड़ा 8 गुना ज्यादा बढ़ गया और 737 हो गया. 

ये भी पढ़ें: बाबा की नगरी में 'मसाने' वाली होली, जहां रंग नहीं, उड़ती है 'चिता की राख'

24 मार्च को हुई सूबसे ज्यादा मौतें
जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च को प्रदेश में 2078 मरीज थे, जो 24 दिन में दोगुने (4388) हो गए हैं. इसके अलावा, मौत का आंकड़ा भी दो महीनों में सबसे ज्यादा है. गुरुवार को 5 लोगों की मौत हुई थी. इसके पहले 21 जनवरी के दिन 6 लोगों ने कोरोना से जान गवां दी थी. लखनऊ के साथ कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज, आगरा, बरेली, वाराणसी, मेरठ, कासगंज, संभल, महोबा, श्रावस्ती, गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर, हापुड़ और बलरामपुर में भी कोरोना का कहर दोबारा शुरू हो गया है. 

ये भी देखें: कमाल का Accident: कार ने कर दिए ट्रैक्टर के दो टुकड़े, फिर भी ड्राइवर को नहीं आई खरोंच

ये भी देखें: ये Video देख 'मुंह मीठा' नहीं कर पाएंगे आप, दुकान में घुसकर डॉगी ने चट कर दी मिठाई​

क्या कहते हैं ताजा आंकडे़ं?
बता दें, यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना केस लखनऊ में पाए जा रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 220 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में अब तक लगभग 6.09 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें से 5.96 लाख मरीज स्वस्थ होकर घर आ गए हैं, वहीं कुल 8,769 मरीजों की कोरोना की वजह से जान चली गई. 

WATCH LIVE TV

Trending news